script‘ मोदी ने गरीबों पर सर्जिकल स्ट्राइक की , हम गरीबी पर करेंगे ‘ | Congress president rahul gandhi attack on pm modi | Patrika News

‘ मोदी ने गरीबों पर सर्जिकल स्ट्राइक की , हम गरीबी पर करेंगे ‘

locationकोटाPublished: Mar 26, 2019 06:48:26 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

बूंदी में गरजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
 

kota news

‘ मोदी ने गरीबों पर सर्जिकल स्ट्राइक की , हम गरीबी पर करेंगे ‘


कोटा. बूंदी। कांग्रेस ने राजस्थान में अपने चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी है। मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश के बूंदी सहित ३ सभाओं को संबोधित किया। बूंदी में आयोजित सभा में राहुल ने पीएम मोदी, भाजपा और संघ की विचारधारा पर जमकर हमला बोला। राहुल के भाषण के केंद्र ङ्क्षबदु में पीएम मोदी, संघ , किसान और गरीब ही रहे।
उन्होंने संघ और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनाव बेहद की महत्वपूर्ण है । लोकसभा चुनाव में देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ नफरत और तानाशाही है और दूसरी तरफ प्यार और सद्भाव की विचारधारा है। राहुल ने मिनिमम आय का मास्टर स्ट्रोक की बात दोहराते हुए कहा कि मोदी ने गरीबों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और हम गरीबों पर करेंगे। २० फीसदी गरीबों को ७२ हजार रुपए सालाना देंगे।
दो हिन्दुस्तान बनाने में लगे है मोदी
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश में दो हिन्दुस्तान बनाने में लगे हैं। एक हिन्दुस्तान अमीरों का हिंदुस्तान है, दूसरी तरफ किसानों का, छोटे दुकानदारों, व्यापारियों का बेरोजगार युवाओं का हिंदुस्तान है। इस देश का झंडा एक है तो एक हिंदुस्तान होना चाहिए। इस देश के दो झंडे नहीं हो सकते। सब लोगों के लिए एक हिन्दुस्तान में ही जगह होनी चाहिए।

द्भराहुल के भाषण की बड़ी बातें

‘मोदी हर भाषण में वादे करते हैं। 15 लाख रुपये सभी के बैंक खातों में डालने का वादा किया, दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने और किसानों के कर्जे माफ करने का वादा किया। जो मन में आया उन्होंने वादा किया, लेकिन वादा एक भी पूरा नहीं हुआ।’
‘नोटबंदी से गरीबों का पैसा छीन लिया और गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया। मोदी खुद को चौकीदार बताते हैं जबकि वह जनता के नहीं अम्बानी के चौकीदार हैं।’

प्रधानमंत्री ने 15 अमीरों का साढ़े तीन लाख करोड़ के कर्जा माफ कर दिया जबकि किसानों का एक पैसा नहीं माफ किया। चौकीदार अमीरों के ही होते हैं, आम आदमी के नहीं।’
केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो न्यूनतम आय 12 हजार रुपये महीने होगी। इस रेखा से नीचे चाहे वह किसी भी धर्म, जाति का हो, इससे कम आय होने पर कांग्रेस सरकार सीधे उसके बैंक खाते में रुपये डालेगी।’
हमारी सरकार आई तो विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों में महिलाओं को ३३ फीसदी आरक्षण देंगे साथ ही ये आरक्षण केंद्र सरकार की नौकरियों में भी लागू होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो