scriptCongress Will win in Jhalawar, government formed again in Rajasthan | झालावाड़ में भी जीतेंगे, राजस्थान में बनेगी दोबारा कांग्रेस की सरकार : पायलट | Patrika News

झालावाड़ में भी जीतेंगे, राजस्थान में बनेगी दोबारा कांग्रेस की सरकार : पायलट

locationकोटाPublished: Dec 04, 2022 08:22:19 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

झालावाड़. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने आए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि लोग कह रहे थे कि राजस्थान में आते-आते यात्रा का प्रभाव कम होगा, लेकिन यहां यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। झालावाड़ में चारों विधानसभा सीट पर कई बार हम कम वोट से हारे, लेकिन अब चारों सीट हम जीतेंगे। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी।

झालावाड़ में भी जीतेंगे, राजस्थान में बनेगी दोबारा कांग्रेस की सरकार : पायलट
झालावाड़ में भी जीतेंगे, राजस्थान में बनेगी दोबारा कांग्रेस की सरकार : पायलट
झालावाड़. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने आए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि लोग कह रहे थे कि राजस्थान में आते-आते यात्रा का प्रभाव कम होगा, लेकिन यहां यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में अच्छा रेस्पांस मिला है। राजस्थान के तमाम लोग यात्रा का स्वागत करेंगे। यात्रा की कामयाबी से भाजपा विचलित है। भाजपा आपसी खींचतान के चलते विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाई। झालावाड़ में चारों विधानसभा सीट पर कई बार हम कम वोट से हारे, लेकिन अब चारों सीट हम जीतेंगे। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी। पायलट के साथ परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला, राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा, राजेन्द्र गुढ़ा साथ थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.