कोटाPublished: Jun 07, 2023 07:09:12 pm
Ranjeet singh solanki
पुलिस के जवान ने दिया संदेश
कोटा, सुल्तानपुर . देश में एक ओर दहेज के नाम पर बहु और बेटियों को प्रताड़ित करने, मारपीट करने व दहेज हत्या के मामले सामने आ रहे है। वही कुछ लोग दहेज न लेकर दहेज मुक्त शादी को बढ़ावा दे रहे है। ऐसा ही एक मामला कोटा जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र के दरबीजी गांव में देखने को मिला है। जिसमें वर पक्ष की ओर से दहेज प्रथा जैसी कुरीति को खत्म करने की पहल करते हुए समाज में एक नई मिसाल पेश की है। सुल्तानपुर नगर के पुलिस थाने के एक जवान मुकेश मीणा ने अपनी शादी में यह संदेश दिया है। क्षेत्र के दरबीजी गांव में हुई शादी में कांस्टेबल दूल्हे ने एक रुपया और एक नारियल लेकर अपनी दुल्हनिया से रिश्ता जोड़ा। दूल्हे मुकेश का कहना है कि उसने पहले से ही ये फैसला ले रखा था कि वह अपनी शादी में दहेज नहीं लेगा। जानकारी मुताबिक़ दरबीजी गांव निवासी रामावतार मीणा की पुत्री सुमन का विवाह बूंदी जिले के जेतपुर निवासी साबुलाल मीणा के बेटे मुकेश के साथ होना था, मुकेश सुल्तानपुर पुलिस थाने में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है।