सिटीपार्क का निर्माण अद्भुत एवं अनुपम यहां मानव व प्रकृति का संतुलन किया गया- राज्यपाल
कोटाPublished: Feb 28, 2023 09:38:41 pm
राज्यपाल ने गोल्फकार्ट से सम्पूर्ण पार्क का भ्रमण कर इसकी खुबसूरती को नजदीकी से निहारा


सिटीपार्क का निर्माण अद्भुत एवं अनुपम यहां मानव व प्रकृति का संतुलन किया गया- राज्यपाल
कोटा . राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को नवनिर्मित सिटीपार्क का अवलोकन कर खुबसूरती को निहारा तथा निर्माण शैली को प्रकृति एवं मानव के बीच संतुलन प्रदर्शित करने वाला बताते हुए देश के प्रमुख स्मारकों में से एक बताया।
राज्यपाल मिश्र ने गोल्फकार्ट से सम्पूर्ण पार्क का भ्रमण कर इसकी खुबसूरती को नजदीकी से निहारा। उन्होंने विभिन्न ब्लॉकों में विश्वस्तरीय प्रजातियों के फूलों के पौधों, फव्वारों, सघन वन क्षेत्र, तालाबों, नहर, स्टोनब्रिज, मयूरचौक, फ्लेमिंगों कोर्ट, बोटिंगडक, बोटलिंग गार्डन, फूडकोर्ट, म्यूजिक फाउंटेन, ट्रीमैन एव नॉलेज ऑफ फ्रीडम सर्किल का अवलोकन कर ग्लासहाउस में बैठ कर स्वल्पहार लिया। उन्होंने पार्क के निर्माण के लिए सरकार के प्रयासों तथा कार्यकारी एजेंसी के रूप नगर विकास न्यास के कार्यो की सराहना की। उन्होंने पार्क में पौधा रोपकर हरियाली बढाने का संदेश दिया।
देश का अद्भुत पार्क-
राज्यपाल ने पार्क का अवलोकन कर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यह पार्क अद्भुत है, अनुपम है जो भी कोटा में आये उसे जरूर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान भर में गिनी-चुनी जगह होगी जिनमें से यह पार्क एक है। उन्होंने कहा की जीवन में उन्होनें जीवन में ऐसा उद्यान नहीं देखा। यह उद्यान कोटा ही नहीं राजस्थान की पहचान है। इसमें प्रकृति व मानव के बीच संतुलन, विद्यार्थियों, युवाओं, बच्चो, बुजुर्गो सभी के लिए विशेषताओं के साथ निर्माण कार्य कराए गए है। सौन्दर्यकरण के साथ विश्वस्तरीय विभिन्न प्रजातियों के पुष्प, नहर, विज्ञान का संदेश देते मूमेंट बनाये गये है। उन्होंने कहा कि यहां एक व्यक्ति को चार से पांच घण्टे तक घूमने का तथा शांति का अनुभव करने का मौका मिलेगा।
विद्यार्थियों के लिए बेहत्तर-
उन्होंने कहा की कोटा में देशभर के विद्यार्थी कोचिंग के लिए आते है। उनके लिए यह पार्क बेहत्तर साबित होगा। तनाव मुक्ति के लिए विद्यार्थी यहा आकर शांति का अनुभव कर सकते, बैठकर अपनी पढ़ाई भी कर सकते है। विद्यार्थियों की प्रेरणा के लिए नॉलेज ऑफ फ्रीडम, ट्री मैन जैसे प्रेरणा दायी सर्किलो का निर्माण कराए गया है। ज्ञान अर्जित के साथ उन्मुकत्ता व स्वतंत्रता का संदेश दिया गया है। इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से राज्यपाल को ट्री मैन का प्रतीक भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ओपी बुनकर, पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेन्द्र सिंह, नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी, विशेषाधिकारी आर.डी. मीणा सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।