script

संविदाकर्मियों ने अधीक्षक को दिया ज्ञापन, मानदेय नहीं बढ़ाने पर दी हडताल की च‍‍ेतावनी

locationकोटाPublished: Mar 13, 2018 04:37:18 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, एमबीएस व जेके लोन चिकित्सालय में कार्य कर रहे करीब 1100 कर्मचारियों का मानदेय नहीं बढऩे पर हड़ताल की चेतावनी दी है।

Contact workers in MBS
कोटा .

न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, एमबीएस व जेके लोन चिकित्सालय में कार्य कर रहे करीब 1100 कर्मचारियों का मानदेय नहीं बढऩे पर एक बार फिर हड़ताल की चेतावनी दी है। इससे पूर्व कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन को एक माह का समय दिया था। कहा था कि एक माह में मानदेय विसंगतियों को दूर नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
यह भी पढ़ें

नवरात्र में दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुमेरगंज मंडी पर



न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, एमबीएस व जेके लोन चिकित्सालय में कार्य कर रहे करीब 1100 कर्मचारियों का मानदेय नहीं बढऩे पर एक बार फिर हड़ताल की चेतावनी दी है। इससे पूर्व कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन को एक माह का समय दिया था। कहा था कि एक माह में मानदेय विसंगतियों को दूर नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।

Breaking News: दो लुटेरों को 7 और लूट का माल खुर्द-बुर्द करने के 5 आरोपितों को 3 साल की सजा

सोमवार को एक बार फिर संविदाकर्मियों ने अधीक्षक व प्राचार्य को अवगत कराया कि उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। ठेका श्रमिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष भरत व्यास ने बताया कि अर्धकुशल को 4750, कुशल को 4900 व उच्च कुशल को 7200 रुपए मानदेय दिया जा रहा है, जो कम है। उन्होंने मांग की कि ठेका श्रमिकों को 400 से 600 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाए।
यह भी पढ़ें

कोटा यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने घर में घुसकर भाजपा कार्यकर्ता को मारा, विधायक ने थाने पर दिया धरना



हर विभाग में लगे संविदाकर्मी
तीनों अस्पताल के अधिकांश विभागों में संविदाकर्मी लगे हैं, जिसमें सफाई कर्मचारी, लैब टेक्नीशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फार्मासिस्ट, ट्रॉलीमेन, वार्ड बॉय, नर्सिंग स्टॉफ, भामाशाह कार्यकर्ता सहित कई कर्मचारी हैं। करीब 553 कर्मचारी एमबीएस, 400 मेडिकल कॉलेज व 140 कर्मचारी जेके लोन में लगे हैं। इनके हड़ताल पर जाने से व्यवस्थाएं चरमरा जाती हैं। व्यास ने कहा कि सभी अस्पतालों के कर्मचारियों की शीघ्र ही बैठक होगी। उसके बाद जयपुर मेडिकल कॉलेज कर्मचारियों से वार्ता कर हड़ताल की रूपरेखा बनाई जाएगी।

अधीक्षक एमबीएस चिकित्सालय डॉ. पीके तिवारी ने क‍हा कि मानदेय वृद्धि का मामला सरकार के स्तर का है। यह ठेकेदार के श्रमिक हैं, इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो