सामुदायिक भवनों को आइसोलेशन सेन्टर बनाए जाएंगे
- निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश निरस्त, सामुदायिक भवनों की बुकिंग निरस्त

कोटा। कोरोना वायरस की रोकथाम, बचाव व उसके संक्रमण को फैलने से रोकने के दृष्टिगत नगर निगम के समस्त सामुदायिक भवनों की बुकिंग को निरस्त कर दिया गया है। निगम की ओर से शहर में संचालित सभी पार्क व पुस्तकालय, वाचनालय आगामी आदेशों तक बन्द कर दिया गया है। साथ ही निगम में कार्यरत समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश (चिकित्सा अवकाश को छोड़कर) निरस्त कर दिए हैं। निगम के प्राधिकारी वासुदेव मालावत ने आदेश जारी कर दिए हैं। --आइसोलेशन सेन्टर के लिए आरक्षितमालावत ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार निगम के समस्त सामुदायिक भवनों का आरक्षण आगामी आदेशों तक निरस्त कर दिया गया हैं। निगम के समस्त सामुदायिक भवनों को आइसोलेशन सेन्टर बनाया जाना प्रस्तावित है। अत: निगम के सभी सामुदायिक भवनों की आगामी आदेशों तक समस्त बुकिंग निरस्त कर दी गई हैं और इन्हे आइसोलेशन सेन्टर के लिए आरक्षित रखा गया है। चम्बल गार्डन, लक्खी बुर्ज सहित निगम द्वारा संचालित समस्त पार्कों को आगामी आदेशों तक आमजन के लिए बंद कर दिया गया है। भीतरिया कुण्ड स्थल की बुकिंग भी निरस्त कर दी गई है। --कोई भी कर्मचारी- अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे प्राधिकारी मालावत ने कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेशित किया गया है कि वो अपना मोबाइल नम्बर व निवास स्थान का पता निगम के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को उपलब्ध कराए। किसी भी परिस्थिति में बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडें और प्रशासन से स्वीकृति प्राप्त किए बिना किसी भी तरह की यात्रा पर नहीं जाए व मोबाइल 24 घण्टे चालू रखें।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज