Corona: कोटा में सुबह की पारी में 706 नए संक्रमित मिले,26 एमबीबीएस विद्यार्थी भी शामिल
कोटाPublished: Jan 13, 2022 02:14:39 pm
कोटा में तेज रफ्तार से कोरोना पांव पसार रहा है। चिकित्सा विभाग की ओर से धीरे-धीरे सैम्पलिंग बढ़ाते ही संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। रोजाना बड़ी संख्या में मरीज सामने आने से शहरवासियों में चिंता बढ़ती जा रही है। कोटा में गुरुवार सुबह की पारी में 2676 सैम्पल जांच में 706 नए कोरोना मरीज मिले है। जबकि बुधवार को 406 नए संक्रमित मिले थे।


Corona: कोटा में सुबह की पारी में 706 नए संक्रमित मिले,26 एमबीबीएस विद्यार्थी भी शामिल
कोटा. कोटा में तेज रफ्तार से कोरोना पांव पसार रहा है। चिकित्सा विभाग की ओर से धीरे-धीरे सैम्पलिंग बढ़ाते ही संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। रोजाना बड़ी संख्या में मरीज सामने आने से शहरवासियों में चिंता बढ़ती जा रही है। कोटा में गुरुवार सुबह की पारी में 2676 सैम्पल जांच में 706 नए कोरोना मरीज मिले है। जबकि बुधवार को 406 नए संक्रमित मिले थे। पॉजिटिव दर 26 प्रतिशत पहुंच गई है। कोरोना की चैन लंबी होती जा रही है। अब इस चैन को तोडऩा जरूरी है, तभी संक्रमितों की संख्या में कमी आ सकती है। इसके लिए आमजन को जागरूक होने की जरूरत है। राहत की बात यह है कि मरीजों में कम लक्षण मिलने पर घर पर आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे है।