scriptलापरवाही पड़ रही भारी, कोटा में दो दिन में 74 कोरोना संक्रमित मिले | corona attack in kota : 74 positive in just two days | Patrika News

लापरवाही पड़ रही भारी, कोटा में दो दिन में 74 कोरोना संक्रमित मिले

locationकोटाPublished: Jul 15, 2020 08:27:01 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

बालाकुंड बना नया हॉट स्पॉट, जिले का आंकड़ा पहुंचा 900
 

1593465605-2431.jpg
कोटा. कोटा में ( कोरोना Corona ) को लेकर गाइडलाइन की पालना नहीं करना शहरवासियों और चिकित्सा महकमे पर भारी पड़ रहा है। आलम यह है कि महज दो दिनों में ही कोरोना के 74 संक्रमित मिले हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को आई रिपोर्ट में कुल 41 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। वहीं बुधवार को दो पारी में आई रिपोर्ट में सुबह 20 तो शाम को 13 नए मरीज मिले हैं। शहर में हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें
कोटा में सचिन पायलट के खिलाफ प्रदर्शन, पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग


मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि रात की रिपोर्ट में बालाकुंड से 10, सूरजपोल से 3, श्रीपुरा से2, सिंधी कॉलोनी से 2, वहीं गणेश तालाब, विनोभा भावे नगर, स्टेशन क्षेत्र, सकतपुरा, मंडाना, विज्ञान नगर, कृष्णा नगर, अनंतपुरा, पाटनपोल, जवाहर नगर, शिव सागर, सरस्वती कॉलोनी, बोरखेड़ा, खेड़ली फाटक, संजय नगर, व महावीर नगर में 1-1 मरीज मिले हैं।वहीं बारां के भी 2 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले का आंकड़ा 900 पर पहुंच गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो