scriptहाहाकार मचा रहा कोरोना ब्लास्ट : 24 घंटे में 147 | corona blast, found 147 patient in 24 hours | Patrika News

हाहाकार मचा रहा कोरोना ब्लास्ट : 24 घंटे में 147

locationकोटाPublished: Aug 31, 2020 12:24:41 am

Submitted by:

mukesh gour

बारां में 52, अन्ता में 29, छबड़ा में 13 नए संक्रमित, अब तक जिले में कुल 819 कोरोना मरीज

हाहाकार मचा रहा कोरोना ब्लास्ट : 24 घंटे में 147

हाहाकार मचा रहा कोरोना ब्लास्ट : 24 घंटे में 147

बारां. जिले में रविवार को एक बार फिर कोरोना का बलास्ट हुआ है। जिले में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 147 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें सबसे अधिक 52 संक्रमित अकेले बारां शहर व 29 अन्ता कस्बा निवासी हैं। इससे रविवार शाम तक की रिपोर्ट के मुताबिक अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 819 हो गई है। इसमें से अब तक 382 रिकवर हो चुके है तथा 413 वर्तमान में एक्टिव हंै। वहीं, अब तक 24 की मृत्यु हो चुकी है। शहर में एक दिन में 52 नए संर्कमित मिलने से लॉक डाउन की सार्थकता की समीक्षा करने की जरूरत आन पड़ी है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से शहर में गत दिनों से जारी लॉकडाउन की रविवार को अवधि पूरी होने से आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे अब सोमवार से शहर में अनलॉक रहेगा।
read also : राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में चम्बल ने बजाई खतरे की घण्टी
डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि रविवार को नए 147 संक्रमित मिलने से जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 819 हो गया है। रविवार को 23 नए रिकवर हुए हैं तथा 15 पुराने मरीजों की भी फॉलोअप रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं, तीन संक्रमित मरीज फिलहाल ट्रेस नहीं हुए है। इनके पते के बारे में जानकारी की जा रही है। बारां शहर में 52 नए संक्रमित मिले है। इनमें इन्दिरा मार्केट निवासी दो, जगजीवनराम कॉलोनी में एक, श्रमिक कॉलोनी में दो, जोनल अस्पताल के समीप निवासी एक, तहसील कार्यालय 6, न्यायालय एक, कलेक्ट्रेट दो, रामनगर कॉलोनी तेलफैक्ट्री क्षेत्र निवासी पांच, मंडोला वार्ड तीन, कुंजविहार कॉलोनी तीन तथा मंडोला वार्ड निवासी 6 मरीज चिन्हित हुए हैं।
read also : Video : चम्बल के बांधों में जलसैलाब, गांधीसागर, राणाप्रताप सागर व कोटा बैराज के गेट खोले
ग्रामीण क्षेत्र में अब बिगडऩे लगे हालत
इसके अलावा अन्ता में 29, छबड़ा में 13, करजूना (अटरू) 8, बजरंगगढ़ 6, केलवाड़ा 2, कवाई 6, किशनगंज 6, घट्टी 2, बडोरा 2, कोयला 1, नाटई 1, आमली खालसा 2, छीपाबड़ौद के कालपा जागीर, उथावली में 3, खेड़लीगंज (अटरू) 1, माथना 4, तिसाया बारां 2, पलायथा 1, कोटड़ी (छबड़ा) 6, खड़ीला (अटरू) 1, छीपाबड़ौद 1, किशनगंज में एक पॉजिटिव मिला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो