scriptनांता ट्रेचिंग ग्राउंड में पन्नी बीनने वाले परिवारों तक पहुंचाई खाद्य सामग्री | corona : brahman kalyan parishad serve food to poor | Patrika News

नांता ट्रेचिंग ग्राउंड में पन्नी बीनने वाले परिवारों तक पहुंचाई खाद्य सामग्री

locationकोटाPublished: Mar 28, 2020 07:36:07 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

भोजन के पैकेट पहुंचाने का सिलसिला जारी है

नांता ट्रेचिंग ग्राउंड में पन्नी बीनने वाले परिवारों तक पहुंचाई खाद्य सामग्री

नांता ट्रेचिंग ग्राउंड में पन्नी बीनने वाले परिवारों तक पहुंचाई खाद्य सामग्री

कोटा. ब्राह्मण कल्याण परिषद के सदस्यों की ओर से जरूरतमंदो तक भोजन के पैकेट पहुंचाने का सिलसिला जारी है। परिषद के सदस्यों ने नांता ट्रेचिंग ग्राउंड में जाकर पन्नी बीनने वाले 30 परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई । नांता रोड नया खेड़ा पर भोजन सामग्री के पैकेट वितरित किए और मास्क उपलब्ध कराए गए तीसरे दिन लैंडमार्क के पीछे रहने वाले गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को साथ ही बापू बस्ती बालिता रोड खाद्य सामग्री आटे के थैले नमक और दाल साथ ही नदी पार क्षेत्र के विद्यार्थी जो पीजी या हॉस्टल में रहते हैं उनके लिए निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। संयोजक ब्राह्मण कल्याण परिषद अनिल तिवारी शीला तिवारी, पंकज शर्मा प्रमोद जोशी दिनेश एवं अक्षय इस कार्य में लगे हुए हैं।
READ MORE : रेलवे सभी टिकटों का पूरा पैसा लौटाएगी, रिफंड करने के लिए बनाई व्यवस्था

एक लाख के पीपीई किट व मास्क दिए

कोटा. सकल दिगम्बर जैन समाज व आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति महावीर नगर द्वितीय के अध्यक्ष दर्पण जैन व समस्त समाज के सहयोग से मेडिकल कॉलेज को 1 लाख रुपए लागत से 200 पीपीई किट व 95-मास्क उपलब्ध करवाए है।

अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब ने 100 पैकेट भोजन के बांटे
अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब ने शनिवार को बरड़ा बस्ती, आरके पुरम, रंगबाड़ी रोड पर कच्ची बस्ती में तथा सफ ाई कर्मचारियों को भोजन के 100 पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय मित्तल, प्रभात मित्तल, पदम गुप्ता ने अपनी सेवाएं दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो