scriptकोरोना की दोगुनी रफ्तार, गांवों में भी हालात खराब | Corona doubled, situation in villages also worsened | Patrika News

कोरोना की दोगुनी रफ्तार, गांवों में भी हालात खराब

locationकोटाPublished: May 10, 2021 12:03:09 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। 72 घंटे में दोगुने कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। 7 मई को जहां 502 संक्रमित मरीज मिले थे। 9 यानी रविवार को 1147 नए संक्रमित मरीज मिले है। मौतों का आंकड़ा भी चिंता बढ़ाता जा रहा है।
 

कोरोना की दोगुनी रफ्तार, गांवों में भी हालात खराब

कोरोना की दोगुनी रफ्तार, गांवों में भी हालात खराब

कोटा. जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। 72 घंटे में दोगुने कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। 7 मई को जहां 502 संक्रमित मरीज मिले थे। 9 यानी रविवार को 1147 नए संक्रमित मरीज मिले है। मौतों का आंकड़ा भी चिंता बढ़ाता जा रहा है। सरकारी रिपोर्ट में 4 कोविड मरीजों की मौत हुई है। जबकि कोविड अस्पताल में 15 मरीजों की मौत हुई है। रविवार को संक्रमण की दर 32.92 प्रतिशत रही। हालांकि राहत की बात यह है कि नए संक्रमित मिलने के साथ स्वस्थ होने वालों की संख्या भी अच्छी है। 1020
मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
एक्टिव केस भी बढ़े
जिले में एक्टिव केस की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में 8 मई को 6562 एक्टिव केस थे, जो बढ़कर रविवार को 6685 हो गए है। जिले में अब तक 335 कोविड मरीज की मौत हो गई है।
गांवों में विस्फोट
शहर के साथ अब गांवों में भी कोरोना का विस्फोट देखने को मिल रहा है। विज्ञान नगर में 10, महावीर नगर में 30, नयापुरा में 15, स्टेशन, बस स्टैण्ड, दादाबाड़ी समेत अन्य इलाकों में बड़ी तादात में मरीज मिले है। जबकि गांवों में रामगंजमंडी व सांगोद ब्लॉक में मरीज मिले है। रामगंजमंडी ब्लॉक में 82, सांगोद ब्लॉक में 65 संक्रमित मिले है।
कोविड अस्पताल फुल
कोविड अस्पताल फुल चल रहा है। कुल 601 मरीज भर्ती हो गए है। इनमें से 573 मरीज ऑक्सीजन पर है। 4 मरीज वेटिलेंटर पर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो