कोरोना का डर, किसान नहीं लगाएंगे थम्ब
सरकारी खरीद के लिए बायोमैट्रिक सत्यापन की व्यवस्था बदली

कोटा।हाड़ौती में न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीद के लिए ऑनलाइन रस्ट्रिेशन चल रहा है। कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिएबायोमैट्रिक सत्यापन से होने वाले पंजीयन में परिवर्तन कर इसे ओटीपी के माध्यम से किया गया है।खरीद के लिये ई-मित्र एवं सम्बिंन्धत खरीद केन्द्रों पर किसानों को पंजीयन के लिये बायोमैट्रिक सत्यापन कराना अनिवार्य था। सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार ने बताया कि खरीद केन्द्रों को भी निर्देशित किया जा रहा है कि खरीद के दौरान भीड़भाड़ की स्थिति नहीं बने तथा सुचारू रूप से खरीद भी हो जाए और संक्रमण से बचाव भी हो जाए। खरीद के दौरान 50 से अधिक किसानों का एकत्रित नहीं हों इसको सुनिश्चित किया जाएगा। एक मोबाइल नम्बर पर एक ही किसान का पंजीयन किया जाएगाा तथा पंजीयन का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। किसान की कृषि भूमि जिस तहसील में होगी उसी तहसील के कार्यक्षेत्र में आने वाले खरीद केन्द्र का चयन रजिस्ट्रेशन के दौरान कर सकेगा। उन्होंने बताया कि किसान को उसकी पंजीकरण दिनांक के आधार पर सॉफ्टवेयर द्वारा वरीयता के अनुसार तुलाई के लिए दिनांक एवं जिन्स की मात्रा का आवंटन किया जायेगा तथा इसकी सूचना किसान के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस द्वारा दी जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज