थोक फल-सब्जी मंडी 26 31 तक बंद रहेगी कोरोना वायरस के संक्रमण के बढते खतरे के मद्देनजर थोक फल-सब्जी मंडी में भी 26 से 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का निर्णय किया गया है। मंडी में सुबह सब्जियां खरीदने और बेचने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। भीड़ के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। मंडी समिति के अध्यक्ष ओम मालव, सचिव हेमलता मीणा, व्यापारिक प्रतिनिधि कमल रोहिड़ा, संतोष मेहता, अशोक बाटवानी, निरंजन मण्डावत रमेश छोटवानी ने संयुक्त बैठक कर मंडी बंद का निर्णय कया है।