scriptCorona effect: कोरोना ने बनाई पहली बार ऑनलाइन गणगौर क्वीन | Corona effect Online Gangaur Queen Events in kota | Patrika News

Corona effect: कोरोना ने बनाई पहली बार ऑनलाइन गणगौर क्वीन

locationकोटाPublished: Mar 30, 2020 07:04:51 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

covid 19 विभूती जैन व पारुल अग्रवाल के सिर सजा ताज

Corona effect: कोरोना ने बनाई पहली बार ऑनलाइन गणगौर क्वीन

Corona effect: कोरोना ने बनाई पहली बार ऑनलाइन गणगौर क्वीन

कोटा. कोरोना वायरस vके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब लोग जागरूक हो रहेे है, कोरोना को हराना है भारत से भगाना है। इस मकसद से कई क्लब में महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन प्रतियोगिता की मुहिम भी शुरू की है। इसके तहत जेसीआई कोटा स्टार द्वारा लॉक डाउन के चलते महिलाओं की परम्परागत गणगौर पर्व पर ऑन लाइन प्रतियोगिता करवाई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कोरोना इफेक्ट: भूख से बिलबिलाते मजदूरों का सहारा बने कोटा के युवा, खाना बनाकर बांट रहे पैकट


चेयरपर्सन कविता बाफना और सचिव नमिता चित्तौड़ा ने बताया कि सभी ने वाट्सएप के माध्यम से एंट्री भेजी। प्रतियोगिता में विभूति जैन व पारुल अग्रवाल को गणगौर क्वीन चुना गया। ईसर गणगौर सजाओ प्रतियोगिता में अनामिका गुप्ता, सोनल गोयल, मेघा अग्रवाल विजय रही तथा बेस्ट मेहंदी प्रतियोगिता में रितु खण्डेलवाल व दीप्ती गर्ग विजेता रही। ऑनलाइन प्रतियोगिता को लेकर सभी में उत्साह देखा गया शहर में पहली तरह का आयोजन रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो