scriptकोरोना इफेक्ट : विद्यार्थियों को मिला परीक्षा केंद्र बदलने का मौका | Corona Effect: Students get chance to change exam center | Patrika News

कोरोना इफेक्ट : विद्यार्थियों को मिला परीक्षा केंद्र बदलने का मौका

locationकोटाPublished: Apr 09, 2020 07:25:56 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

एप्लीकेशन फ ॉर्म में री-करेक्शन 14 अप्रेल तकजेईई मेन अप्रेल-2020

कोरोना इफेक्ट : विद्यार्थियों को मिला परीक्षा केंद्र बदलने का मौका

कोरोना इफेक्ट : विद्यार्थियों को मिला परीक्षा केंद्र बदलने का मौका

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन अप्रेल आवेदन में अब विद्यार्थी चुने गए परीक्षा केंद्रों में भी बदलाव कर सकते हैं। इससे पहले एनटीए विद्यार्थियों को आवेदन के दौरान हुई गलतियों में सुधार का विकल्प दे चुका है।

विद्यार्थियों के पास परीक्षा केंद्रों में बदलाव का यह अंतिम अवसर है। विद्यार्थी अपनी अन्य सभी परीक्षाओं जो कि पूर्व में अप्रेल माह में संपन्न होनी थी, परंतु कोरोना संक्रमण के चलते उनकी परीक्षा तिथियां भी स्थगित कर दी गई।
ऐसे में विद्यार्थी उनकी परीक्षा तिथियां एवं परीक्षा केंद्रों को ध्यान में रखकर ही जेईई मेन अप्रेल के परीक्षा केंद्र चुने, ताकि वह अपनी सभी परीक्षाओं को सुचारू रूप से दे सके, क्योंकि अब तक अन्य सभी प्राइवेट एवं गवर्नमेंट संस्थानों की प्रवेश परीक्षाएं जेईई मेन अप्रेल के उपरांत ही संपन्न होती थी, परंतु इस वर्ष वह सभी परीक्षाएं मई के लिए स्थगित कर दी गई।
ये भी कर सकते बदलाव

करेक्शन के दौरान विद्यार्थी परीक्षा केन्द्रों, फ ोटो, हस्ताक्षर के साथ स्वयं के नाम, माता-पिता के नाम, स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी, जन्म तिथि, कोर्स, कैटेगिरी, 10वीं,12वीं की परीक्षा संबंधी जानकारी एवं अपलोड किए गए दस्तावेजों में आवश्यकतानुसार बदलाव कर सकता है।

विद्यार्थी रूचिनुसार पूर्व में आवेदन के दौरान चुनी गई बीई-बीटेक अथवा बीआर्क परीक्षा में बदलाव कर दोनों परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन कर सकता है। विद्यार्थियों के पास करेक्शन के लिए यह अंतिम अवसर है। करेक्शन की अंतिम तिथि 14 अप्रेल है। प्रवेश पत्र 15 अप्रेल के बाद जारी किए जाएंगे। करेक्शन के उपरान्त विद्यार्थी पुन: कन्फ र्मेशन पेज का प्रिंटआउट निकालकर किए गए करेक्शन की पुष्टि कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो