scriptगरीबों को इस माह मिलेगा पांच किलो गेहूं फ्री | corona effict...pds | Patrika News

गरीबों को इस माह मिलेगा पांच किलो गेहूं फ्री

locationकोटाPublished: Apr 07, 2020 11:04:36 pm

केन्द्र सरकार के आदेश पर राज्य में गेहूं का हुआ आवंटन
उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से होगा वितरण

PDS : 62 thousand families disappeared from food shops in PDS

PDS : 62 thousand families disappeared from food shops in PDS

कोटा। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन का संकट नहीं हो, इसके लिए केन्द्र सरकार ने निशुल्क गेहूं बांटने के लिए आवंटन कर दिया गया है। प्रदेश में पात्र लोगों को निशुल्क गेहूं का वितरण 15 अप्रेल के बाद किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राज्य में अप्रेल माह के गेहूं का आवंटन किया गया है। यह योजना में अंत्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल व अन्य श्रेणी (खाद्य सुरक्षा योजना ) के लोगों को अप्रेल माह में पांच किलो गेहूं निशुल्क वितरित किया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामले विभाग ने सभी जिला रसद अधिकारियों को आवंटन का पत्र भेज दिया है। गेहूं का उठाव भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। राशन डीलरों को पोश मशीन के आंकड़ों के आधार पर गेहूं का आवंटन किया गया है। अभी तक राशन की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा के पात्र लोगों को ही गेहूं दिया जा रहा था। अब स्टेट बीपीएल व अन्य श्रेणी के लोगों को भी राशन कार्ड के आधार पर पांच किलो गेहूं निशुल्क दिया जाएगा। इसका वितरण 15 अप्रेल के बाद होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो