scriptफिर हुआ कोरोना विस्फोट, दो दिन में 50 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव | Corona explosion again, 50 people report positive in two days | Patrika News

फिर हुआ कोरोना विस्फोट, दो दिन में 50 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव

locationकोटाPublished: Dec 03, 2020 10:17:29 pm

Submitted by:

Anil Sharma

संक्रमितों का आंकड़ा 859 हुआ…

rawatbhata

corona

रावतभाटा. रावतभाटा में पिछले दो दिनों में 50 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें दो संक्रमितों की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार कोटा मेडिकल कॉलेज से मिली बुधवार को एक व गुरुवार को मिली तीन जांच रिपोर्ट में जांच रिपोर्ट में 30, 8 व 12 लोग संक्रमित मिले है। दूसरी रिपोर्ट में दो जनों की रिपोर्ट दोबारा पॉजीटिव आई है। इस तरह से तीन जांच रिपोर्ट में 48 नए पॉजिटिव मिले। जिस पर गुरुवार को रावतभाटा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 859 हो गई।
इनमें सर्वाधिक 23 पॉजिटिव परमाणु बिजलीघर की आवासीय कोलोनी में मिले। जबकि भारी पानी संयंत्र की आवासीय कोलोनी में 6 व ग्रामीण तथा कस्बा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में 19 नए संक्रमित शामिल है।
एक परिवार में 2 से 5 सदस्य पॉजिटिव
परमाणु बिजलीघर की आवासीय कॉलोनी में एक ही परिवार में 11, 12 किशोर, 40 वर्षीय पुरुष तथा 35 व 38 वर्षीय महिला, दूसरे परिवार में 31 व 36 वर्षीय भाई-बहन, भारी पानी संयंत्र की आवासीय कॉलोनी में एक परिवार में 52 व 52 वर्षीय पति-पत्नी, दूसरे परिवार में 48 व 26 वर्षीय मां-बेटे, आरपीएस कॉलोनी में 49 व 20 वर्षीय पिता-पुत्री, नया बाजार में 18 व 9 वर्षीय दो सगे भाई, चारभुजा में 72 व 54 वर्षीय मां-बेटे, चारभूजा सुदर्शन नगर में 37 व 33 वर्षीय पति-पत्नी, एनटीसी चर्च बस्ती निवासी 21 व 24 वर्षीय पति-पत्नी, जावरा खुर्द के माल का कुआ गांव में 50 व 37 वर्षीय पिता-पुत्री व एक वर्षीय मासुम संक्रमित मिली। इसी प्रकार अणुकिरण
कॉलोनी में पांच, अणुदीप कॉलोनी में दो, अणुतारा, अनुप्रताप कोलोनी में चार, अणुछाया, विक्रम नगर, नयाबाजार, चारभूजा, मेवाड़ गेस्टहाउस के पास, छबीलदास की चक्की के पास, पुलिस थाने के पास, वार्ड नंबर 13, सेंटाब सीआईएसएफ कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय पुरुष, कोटा दादाबाड़ी हाल मुकाम रावतभाटा निवासी एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला।
बपावर ग्राम विकास अधिकारी की कोरोना से मौत
मोईकलां. बपावर पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी आलोक कंसल की गुरुवार को कोटा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। ग्राम विकास अधिकारी कोरोना पॉजिटिव थे और करीब 12 दिन से कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे।
जानकारी के अनुसार बपावर पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी को करीब 13 दिन पूर्व खासी व सांस लेने में तकलीफ हुई थी। जिसके बाद उनको कोटा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर जांच में वे कोरोना संक्रमित मिले। जिसके बाद लगातार उनके स्वास्थ्य में गिरावट ओन से गुरुवार दोपहर बाद मौत हो गई। उनकी मौत की खबर लगते ही पंचायत समिति विकास अधिकारी जगदीश मीणा भी कोटा के लिए रवाना हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो