scriptसुबह होते ही कोटा को कोरोना ने दी बुरी खबर | Corona gave bad news to Kota as soon as morning | Patrika News

सुबह होते ही कोटा को कोरोना ने दी बुरी खबर

locationकोटाPublished: Aug 09, 2020 10:33:58 am

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

कोटा में हुई मौतों के आकड़ों का विश्लेषण किया जाए तो यह डराने लगा है। अप्रेल से जुलाई तक 4 माह में पहले 36 मरीजों ने दम तोड़ा था। जबकि अगस्त के शुरुआती 8 दिनों में ही अब तक 19 जनों की मौत हो गई है।

covid Update in Hindi

कोटा में हुई मौतों के आकड़ों का विश्लेषण किया जाए तो यह डराने लगा है।

कोटा. कोटा जिले में कोरोना ने नींद उड़ा दी है। रविवार 9 अगस्त की सुबह एक और व्यक्ति की कोरोना से मौत होने की खबर मिली है। इसकी मौत एक दिन पहले हो गई थी, लेकिन जांच रिपोर्ट बाद में आई है। लाडपुरा निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति को 7 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसकी सांस लेने की प्रक्रिया फेल होने से मौत हो गई। सुबह की रिपोर्ट में कोटा जिल में 115 पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। कोटा जिले में कोरोना के कारण अब तक 55 लोगों की जान जा चुकी है। सुबह की रिपोर्ट में सवाई माधोपुर जिले के 25, झालावाड़ के 8 और बारां जिले के चार नमूने भी पॉजिटिव पाए गए। अनलॉक 3 में कोरोना कहर तांडव मचा रहा है। स्थिति यह हो गई कि यह बीमार मरीजों का काल बन रहा है। कोटा में हुई मौतों के आकड़ों का विश्लेषण किया जाए तो यह डराने लगा है। अप्रेल से जुलाई तक 4 माह में पहले 36 मौत मरीजों ने दम तोड़ा था। जबकि अगस्त के शुरुआती 8 दिनों में ही अब तक 19 जनों की मौत हो गई है। इनमें भी 11 मौत तो बीते तीन दिन में हुई हैं। लगातार मौत के बढ़ते आंकड़ों के बाद अब मौत की डेथ ऑडिट के लिए कमेटी गठित की गई है।
शनिवार को भी कोरोना से चार जनों की मौत हो गई। जिले में मरने वालों का आंकड़ा 55 पर पहुंच गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो