scriptcorona : कोटा में कोरोना संक्रमण की दर 6 प्रतिशत बढ़कर 15.54% पहुंची | corona infection rate increased by 6 percent in kota city | Patrika News

corona : कोटा में कोरोना संक्रमण की दर 6 प्रतिशत बढ़कर 15.54% पहुंची

locationकोटाPublished: Jan 11, 2022 02:01:26 am

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. रोजाना corona पॉजिटिव मरीजों की बढ़ता आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा है। कोटा संभाग में अब 1103 एक्टिव केस हो गए। कोटा की बात करें तो 2091 सेम्पलों की जांच में 325 नए कोरोना मरीज मिले है। एक्टिव केस की संख्या 909 पर पहुंच गई। पॉजिटिव दर एक दिन में 6 प्रतिशत बढ़कर 15.54 प्रतिशत पर पहुंच गई।

corona : कोटा में कोरोना संक्रमण की दर 6 प्रतिशत बढ़कर 15.54% पहुंची

corona : कोटा में कोरोना संक्रमण की दर 6 प्रतिशत बढ़कर 15.54% पहुंची

कोटा. रोजाना corona पॉजिटिव मरीजों की बढ़ता आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा है। कोटा संभाग में अब 1103 एक्टिव केस हो गए। कोटा की बात करें तो 2091 सेम्पलों की जांच में 325 नए कोरोना मरीज मिले है। एक्टिव केस की संख्या 909 पर पहुंच गई। पॉजिटिव दर एक दिन में 6 प्रतिशत बढ़कर 15.54 प्रतिशत पर पहुंच गई।
इसके अलावा रिपोर्ट में 2 साल से लेकर 17 साल तक उम्र के 33 बच्चे पॉजिटिव मिले है। दादाबाड़ी इलाके में भी एक महिला चिकित्सक पॉजिटिव मिली है। सबसे ज्यादा 20 से 40 साल उम्र के अधिक पॉजिटिव मिले रहे हैं। ऐसे में इन युवाओं को एहतियात बरतने की जरूरत है।
Omicron ओमिक्रॉन के छह मरीज मिले है। मेडिकल कॉलेज ने जयपुर में कुछ मरीजों के सेम्पल भेजे गए थे। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि जयपुर से मिली जांच रिपोर्ट में कोटा में 6 ओमिक्रॉन मरीज मिले है। इनमें बल्लभनगर, दादाबाड़ी, बजरंगनगर, बोरखेड़ा, श्रीनाथपुरम्, कृष्णा नगर बजरंगनगर के मरीज शामिल हैं।
बीते 10 दिन का यह आंकड़ा
– 15855 सैम्पलों की जांच
– 933 पॉजिटिव की संख्या
– 53 रिकवर हो चुके
– 909 एक्टिव केस की संख्या
– 5.88 पॉजिटिव दर

1 से 10 जनवरी तक कोरोना के केस
1 जनवरी 13
2 जनवरी 11
3 जनवरी 26
4 जनवरी 31
5 जनवरी 53
6 जनवरी 58
7 जनवरी 100
8 जनवरी 107
9 जनवरी 219
10 जनवरी 325

अस्पताल में यह स्थिति
– 12 कुल मरीज भर्ती
– 8 आईसीयू में
– 11 ऑक्सीजन पर
– 1 मरीज वेन्टिलेटर पर
– 4 मरीज पॉजिटिव
– 6 मरीज नेगेटिव
– 2 सस्पेक्टेड

कोरोना से बचाव के लिए यह उपाए अपनाए
– युवा घरों से बाहर कम निकलें।

– घर से बाहर मास्क का प्रयोग करें।

– भीड़ भाड़ में जाने से बचें।

– सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें।

– हाथों को सेनेटाइज करते रहे।
– घर में कोई पॉजिटिव आ गया है तो बच्चों व बुजुर्गों से दूरी बना लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो