scriptऐसे फैलता है कोरोना जानिए वायरस से जुड़ी अहम बाते | corona know important things related to virus | Patrika News

ऐसे फैलता है कोरोना जानिए वायरस से जुड़ी अहम बाते

locationकोटाPublished: Mar 05, 2020 06:16:34 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

Coronavirus: सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई तरह की तैयारी की है

कोटा . कोरोना वायरस की अब भारत में दस्तक हो गई है। भारत में अभी तक 18 केस पाए गए हैं, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं। लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग हो या फिर लैब में लोगों की जांच, सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई तरह की तैयारी की है। इसके अलावा किसी भी तरह की अफवाह से बचने, खुद की सुरक्षा के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं, जिससे कोरोना वायरस से निपटा जा सकता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनमें क्या करें और क्या ना करें के बारे में बताया गया है…

अपनी, व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें।

साबुन से लगातार हाथ धोते रहें।
छींकने और खांसने के दौरान अपना मुंह जरूर ढंकें।

जब आपके हाथ गंदे दिखें, तब अपने हाथों को साबुन और पानी से जरूर धोएं।

जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गंदे न हो, तब भी अपने हाथों को हैंड वॉश से जरूर धोएं।
प्रयोग के बाद टिशू को तुरंत किसी बंद डिब्बे में फेंक दें।


अस्वस्थ होने पर डॉक्टर से मिलें।

एक दूसरे से दूरी बनाए रखें।

अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें।
बुखार-खासी-सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या ना करें?

अगर खांसी या बुखार है तो किसी के संपर्क में ना आएं

सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकें

जीवित पशुओं से संपर्क, कच्चे-अधपके मांस के सेवन से बचें
खेतों की यात्रा, जीवित पशुओं के बाजार या फिर जानवर का वध किए जाने वाले स्थान पर ना जाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो