scriptचंद्रघटा में फिर पॉजिटिव मिला बुजुर्ग, गुमानपुरा में टेलर निकले पॉजिटिव | corona live : 10 new positive found in kota | Patrika News

चंद्रघटा में फिर पॉजिटिव मिला बुजुर्ग, गुमानपुरा में टेलर निकले पॉजिटिव

locationकोटाPublished: Jun 04, 2020 12:35:13 am

Submitted by:

shailendra tiwari

एक ही दिन में दस नए पॉजिटिव आए सामने

corona

24 घंटे में एक की मौत, 187 नए पॉजिटिव


कोटा. शहर में बुधवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इससे कुल संक्रमितों की संख्या 500 हो गई। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि सुबह आई सूची में चन्द्रघटा निवासी 65 वर्षीय पुरुष, बकरामंडी निवासी 22 वर्षीय पुरुष, सुकेत निवासी 22 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले। शाम की सूची में छावनी से 40 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला, जबकि
रात 10 बजे जारी सूची में विज्ञान नगर सेक्टर-7 से छह कोरोना मरीज और मिले हैं। इनमें 40, 40, 42 वर्षीय पुरुष तथा 19, 50 व 56 वर्षीय महिला शामिल है।
टेलर निकले पॉजिटिव
गुमानपुरा में टेलर की दुकान पर काम करने वाला बकरामंडी निवासी 22 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला। हालांकि बताया जा रहा है कि वह तीन माह से दुकान पर नहीं गया। उनके परिवार के 6 लोगों के सेंपल चिकित्सा विभाग की टीम ने लिए हैं। वहीं चन्द्रघटा निवासी बुजुर्ग भी सिलाई का काम करता है। उनको शुगर की समस्या है। 2 जून को इनकी तबीयत खराब होने पर वे मकबरा डिस्पेंसरी गए थे। चिकित्सा विभाग की टीम इस क्षेत्र से कफ्र्यू हटाने की तैयारी कर रही है। इसके चलते रेंडम सेम्पलिंग की थी। इसमें यह बुजुर्ग पॉजिटिव आ गया। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि बुजुर्ग के पॉजिटिव आने के बाद अब क्षेत्र से कफ्र्यू नहीं हटाया जाएगा।

दस मरीज स्वस्थ, डिस्चार्ज किए
शहर में कोरोना मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। कोविड अस्पताल में भर्ती दस मरीज बुधवार को ठीक हो गए। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि अब तक 390 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 395 मरीज दो बार नेगेटिव हो चुके हैं। बुधवार को भी 11 मरीज दो बार नेगेटिव आ चुके हैं।

कोरोना मीटर लॉकल

कोटा जिला
कुल पॉजिटिव-500

नए मिले- 10
रिकवर -385

डिस्चार्ज-390
मौतें-17

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो