scriptकोरोना से कोटा में 7 दिनों में 14 मरीजों की गई जान | corona live update : 14 death in just 7 days in kota | Patrika News

कोरोना से कोटा में 7 दिनों में 14 मरीजों की गई जान

locationकोटाPublished: Aug 07, 2020 09:28:36 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

हाडौती में 48 घंटे में 8 कोरोना मरीजों की मौत
 

untitled_design.png
कोटा. कोटा में कोरोना (Corona) का वायरस बुजुर्ग बीमार मरीजों का काल बन रहा है। कोटा के अस्पताल में पिछले 48 घंटों में 8 जनों की मौत हो गई। इनमें से 6 जने कोटा व बूंदी व बारां जिले से 1-1 मरीज शामिल हैं।
नए अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि गुरुवार को तीन जनों ने दम तोड़ा था। शुक्रवार को कोटा के तीन, बारां-बूंदी के 1-1 मरीज का दम टूटा।
इसमें प्रेम नगर निवासी 54 वर्षीय पुरुष को 3 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे भर्ती किया था। 6 अगस्त को शाम 7.30 बजे मौत हो गई। उन्हें बीपी, न्यूमोनिया था। वह वेंटिलेटर पर थे। कुन्हाड़ी बालिता निवासी 51 वर्षीय महिला को 5 अगस्त को भर्ती किया था। 6 अगस्त को सुबह 11.10 बजे उनकी मौत हो गई। उन्हें न्यूमोनिया था। उनकी मौत के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आई। वहीं सुभाष नगर निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग को 2 अगस्त को भर्ती किया था। 7 अगस्त को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्हें न्यूमोनिया, सेप्टीसिमिया था, वे भी वेंटिलेटर पर थे। उधर, बारां जिले के अंता निवासी 35 साल का युवक व बूंदी जिले के तालेड़ा निवासी 51 वर्षीय वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हुई है।
यह भी पढ़ें
शनिवार को आधे कोटा की बिजली रहेगी गुल..


अनलॉक 3 में कोटा जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। अगस्त माह के शुरुआती 7 दिनों में ही कोरोना के तांडव ने 806 जनों को संक्रमित किया है, जबकि 14 मरीजों की जान ले ली है। बीते 48 घंटे की बात करें तो कोटा में 6 मरीजों ने दम तोड़ा है। इससे चिकित्सा विभाग की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो