scriptकोटा में बेकाबू हुआ कोरोना, 20 नए पॉजिटिव, एक ही दिन में 263 पहुंचा आंकड़ा | corona live update : 20 more positive confirmed in kota | Patrika News

कोटा में बेकाबू हुआ कोरोना, 20 नए पॉजिटिव, एक ही दिन में 263 पहुंचा आंकड़ा

locationकोटाPublished: Aug 10, 2020 05:49:59 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

अब तक का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में मिले 263 पॉजिटिव

ive_up.png
कोटा. शहर में ( कोरोना Corona outbreak ) बेकाबू होता जा रहा है। सोमवार को कोरोना ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक ही दिन में संक्रमित होने वाले मरीजों का आंकड़ा 263 पहुंच गया है। सुबह 204, दिन में 39 वहीं शाम को 20 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक 69 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत हो गई।
इसे देखते हुए जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 22 अगस्त तक जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कफ्र्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

यह भी पढ़ें
बोरखेड़ा बना हॉट स्पॉट, 8 दिन में 26 मरीज सामने आए

थाना भीमगंजमण्डी स्थित भगत सिंह कॉलोनी, दादाबाड़ी विस्तार योजना, महालक्ष्मीपुरम बारां रोड, न्यू गोपाल विहार, बजरंग नगर, लाजपत नगर प्रथम, मैन रोड गोरधनपुरा कोटड़ी, थाना कुन्हाड़ी स्थित जेठा की बाड़ी के पीछे चम्बल कॉलोनी सकतपुरा, गेट नम्बर 3 सकतपुरा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कुन्हाड़ी, शिव मंदिर के पास बापू कॉलोनी, उर्मिला स्कूल के पास बापू कॉलोनी और बापू कॉलोनी कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया है। थाना किशोरपुरा में स्थित सुभाष कॉलोनी, प्रताप कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी का कुछ भाग, तुल्लापुरा, जगदम्बा कॉलोनी गली 5, तलवण्डी और विज्ञान नगर में स्थित सामुदायिक भवन के पास छत्रपुरा कॉलोनी के कुछ भाग में कफ्र्यू लगाया है। वहीं आरकेपुरम, श्रीनाथपुरम, विवेकानन्द नगर के कुछ भाग में कफ्र्यू रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो