scriptकोरोना का कहर जारी, कोटा में रविवार को मिले 28 पॉजिटिव | corona live update : 28 positive found in kota | Patrika News

कोरोना का कहर जारी, कोटा में रविवार को मिले 28 पॉजिटिव

locationकोटाPublished: Jul 12, 2020 11:04:37 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

कोटा में अब तक 810 कोरोना पॉजिटिव आए
 

कोरोना का कहर जारी, कोटा में रविवार को मिले 28 पॉजिटिव

कोरोना का कहर जारी, कोटा में रविवार को मिले 28 पॉजिटिव


कोटा. शहर में कोरोना ने फिर डराया है । कोटा में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 28 नए केस सामने आए हैं। इस तरह अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 810 हो गए हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि 12 जुलाई 2020 को आए पॉजिटिव रोगियों में 35 वर्षीय पुरुष निवासी महावीर नगर प्रथम से, 48 वर्षीय महिला निवासी शिवपुरा से, 23 वर्षीय पुरुष निवासी नया नोहरा से है। इसी तरह 38 वर्षीय महिला निवासी कंसुआ, 21 वर्षीय महिला निवासी महावीर नगर-द्वितीय, 25 वर्षीय पुरुष निवासी कंसुआ बाजार मस्जिद के पास, 31 वर्षीय पुरुष निवासी आर्मी कैंट, 47 वर्षीय पुरुष निवासी तलवंडी, 32 वर्षीय पुरुष निवासी कोलीपाड़ा, श्रीपुरा, 25,27,32,35,55 वर्षीय पुरुष और 25,29,51,55,55 और 61 वर्षीय महिलाएं निवासी बालाकुंड पॉजिटिव आए हैं। वहीं 29 वर्षीय पुरुष निवासी किशोरपुरा थाना और 31 वर्षीय पुरुष निवासी अमृत विहार शामिल हैं। देर रात आई रिपोर्ट में कोटा से 6 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कफ्र्यू की निषेधाज्ञा जारी की है। विज्ञान नगर में स्थित मकान न. जे-21 छत्रपुरा कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित किया है। यहां 25 जुलाई तक कफ्र्यू लगाया है।
यहां से कफ्र्यू हटाया

थाना जवाहर नगर में स्थित मं.न. बी-70 तलवंडी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से कफ्र्यू हटा लिया गया है। थाना विज्ञान नगर में स्थित 3-ई-8 छत्रपुरा तालाब के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से औरथाना गुमानपुरा में स्थित सेवन वंडर रोड बल्लभबाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से कफ्र्यू हटा लिया गया है।थाना भीमगंजमंडी में स्थित तिलक कॉलोनी खेड़ली फाटक के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से भी जीरो मोबिलिटी समाप्त कर दी है।
नमूने देने मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाना नहीं पड़ेगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो