scriptसोमवार को मिले 292 पॉजिटिव, शहर के ये इलाके बने हॉटस्पॉट | corona live update : 294 positive confirmed in kota | Patrika News

सोमवार को मिले 292 पॉजिटिव, शहर के ये इलाके बने हॉटस्पॉट

locationकोटाPublished: Aug 10, 2020 10:22:41 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

कोटा में कोरोना पॉजिटिव का कुल आंकड़ा पहुंचा 3095
 

kooo.jpg
कोटा. कोटा जिले में लगातार कोरोना (Corona) कोहराम मचा रहा है। अगस्त में रेकॉर्ड तोड़ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। एक अगस्त को 217 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। उसके बाद सोमवार को 292 नए रेकॉर्ड तोड़ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। एक जने की मौत भी हुए है। कोटा जिले में अब तक कुल आंकड़ा 3095 पर पहुंच चुका है। मरने वालों का आंकड़ा भी 56 पर पहुंच गया है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि सुबह आई रिपोर्ट में 204 कोरोना पॉजिटिव, दोपहर में 39 व शाम को 20 व रात को 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है।
यह इलाके भारी
कोटा में कई क्षेत्र हॉट स्पॉट बनते जा रहे है। सोमवार को कुन्हाडी में 17, कोटडी इलाके में 13, विज्ञान नगर क्षेत्र से 7, गुमानपुरा, बोरखेड़ा, स्टेशन क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आए है।

ग्रामणी क्षेत्र में कोरोना ने पसारे पैर
कोटा शहर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना ने पैर पसार लिए है। काला तालाब, नोटाना, किशनपुरा तकिया, नयागांव, हरिपुरा कैथून, अर्जुनपुरा सहित कई क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। नोटाना से पति-पत्नी कोरोना संक्रमित मिले है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो