scriptकोटा में कोरोना से एक ही दिन में तीन जनों की मौत | corona live update : 3 died in kota | Patrika News

कोटा में कोरोना से एक ही दिन में तीन जनों की मौत

locationकोटाPublished: Aug 06, 2020 11:44:51 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

रात को संजय नगर निवासी 50 वर्षीय महिला व 67 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।

ddd.png
कोटा. शहर में गुरुवार को कोरोना से एक ही दिन में तीन जनों की मौत हो गई। कोरोना से अब तक 47 जनों की मौत हो गई है। नए अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि कुन्हाड़ी निवासी 60 वर्षीय वृद्ध को 2 अगस्त को पॉजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी 5 अगस्त को सुबह 10.50 बजे उपचार के दौरान मौत हो गई। उनकी अनकंट्रोल डायबिटिज थी। उन्हें वेन्टिलेटर पर लिया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। रात को संजय नगर निवासी 50 वर्षीय महिला व 67 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।

यहां मिले पॉजिटिव
बोरखेड़ा 11, गोवर्धनपुरा 2 गुमानपुरा थाना 1, महालक्ष्मी अपार्टमेंट छावनी 1, कुन्हाड़ी 1, कसुंआ 1, विज्ञान नगर 7, शास्त्री कॉलोनी स्टेशन 1, छीपाबड़ोद 1, रंगबाड़ी 1, एमबीएस कैंटीन 1, दादाबाड़ी 3, वीर सावरकर नगर 1, अनन्तपुरा 1, छावनी चौराहा 1, प्रेम नगर 1, संजय नगर 1, कोटड़ी 2, रामपुरा 1, नेहरू नगर 1, नेहरू कॉलोनी 1, मकबरा 2, एमबीएस अस्पताल 1, थेकड़ा 1, जयश्री विहार 1, इंदिरा गांधी नगर 2, महावीर नगर 3, गुमानपुरा 1, नयागांव रंगबाड़ी 1, नयापुरा 1, नीमखेड़ा 1, कुन्हाड़ी 1, महालक्ष्मी एनक्लेव बोरखेड़ा 1, डकनिया स्टेशन 1, तलवंडी 1, हनुमान गढ़ी कुन्हाड़ी 1, कैथून 2, सुल्तानपुर 1, सरस्वती कॉलोनी खेड़ली फाटक 1, जमाल चौक 1, शिव चौक कोटड़ी 4, इंद्रा मार्केट 2, थाना सांगोद 1, बपावर कलां 1, न्यू कॉलोनी 1, भीमपुरा कैथून 1, शिवपुरा 2, श्रीनाथपुरम 3, म.न. (3) 1, महिला थाना 1 समेत कुल 83 पॉजिटिव मिले वहीं एक मरीज की मौत हो गई।

ट्रेंडिंग वीडियो