script

कोटा में कोरोना बना बुजुर्गों का काल, 2 घंटे में ही तोड़ा दम

locationकोटाPublished: Jul 09, 2020 07:10:58 pm

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

कोटा में 769 पहुंचा संक्रमित होने वाले मरीजों का आंकड़ा
 

कोटा में कोरोना बना बुजुर्गों का काल, 2 घंटे में ही तोड़ा दम

कोटा में कोरोना बना बुजुर्गों का काल, 2 घंटे में ही तोड़ा दम

कोटा में कोरोना (corona) का वायरस बुजुर्ग बीमार मरीजो का काल बन रह है। गुरुवार को भी कोटा में कोरोना संक्रमित 1 बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला नयागांव पुलिस लाइन की निवासी थी जो हाइपरटेंशन व दिल सम्बन्धी बीमारी व सांस की बीमारी से ग्रसित थी। 8 जुलाई को बुजुर्ग महिला को नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। भर्ती होने के 2 घण्टे बाद ही बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद आज सुबह आई रिपोर्ट में बुजुर्ग की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कोटा में 24 घण्टे में यह तीसरी मौत है। इससे पहले बुधवार को कोरोना संक्रमति दो बुजुर्गों की मौत हुई थी। दोनो बुजुर्ग मौत के बाद जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इन्हें मिलाकर कोटा में अब कोरोना वायरस 27 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें
टिकट निरीक्षक आय बढ़ाने में बनेंगे रेलवे की ताकत

बढ़ता जा रहा कोरोना का ग्राफ
शहर में सुबह आई रिपोर्ट में 2 नए रोगी मिले हैं। इनमें आकाशवाणी कॉलोनी व नयागांव पुलिस लाइन के मरीज शामिल हैं। इनमें नयागांव निवासी महिला की कोरोना से मौत हो गई है। कोटा में अब तक संक्रमित होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 769 पहुंच गया है। वहीं बारां जिले के छीपाबड़ौद से 2 व कस्बाथाना से भी 1 संक्रमित सामने आया है।

ट्रेंडिंग वीडियो