scriptकोटा में कोरोना के 74 नए मामले सामने आए, ग्रामीण अंचल में भी बढ़ा खतरा, एक की मौत | corona live update : 74 new corona cases confirmed in kota | Patrika News

कोटा में कोरोना के 74 नए मामले सामने आए, ग्रामीण अंचल में भी बढ़ा खतरा, एक की मौत

locationकोटाPublished: Aug 13, 2020 09:44:38 am

Submitted by:

shailendra tiwari

कोटा जिले में 3492 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

कोटा में कोरोना के 74 नए मामले सामने आए, ग्रामीण अंचल में बढ़ा खतरा..

कोटा में कोरोना के 74 नए मामले सामने आए, ग्रामीण अंचल में बढ़ा खतरा..

कोटा. गुरुवार सुबह आई कोरोना की रिपोर्ट में 74 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं लाडपुरा निवासी 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई है जिन्हें 11 अगस्त को भर्ती कराया था। को रोना का खतरा अब जिले के अन्य कस्बों और गांवों में भी बढ़ गया है। रामगंजमंडी में 15 पॉजिटिव मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ना तय है। जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3492 हो चला है। जिले में महामारी की वजह से अब तक 61 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। गौरतलब है कि बुधवार को 190 मरीज मिले थे वहीं 4 की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें
ये आंकड़े डराने वाले हैं, बुजुर्गों को अपने ही दे रहे कोरोना

विभिन्न थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू की अवधि बढ़ाई

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिला मजिस्टे्रट उज्जवल राठौड़ ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू की अवधि 20 अगस्त तक बढ़ा दी है।
उन्होंने अनंतपुरा के सुभाष नगर मकान नंबर 75, विनोबा भावे मकान नंबर 879 के निवास, दादाबाड़ी थाने के छत्रपति स्कू ल के पीछे शिवपुरा, 2-न-8 दादाबाड़ी, बोरखेड़ा थाने स्थित उज्जवल विहार सी-88 और कोटा ग्रामीण पुलिस लाइन क्वार्टर नंबर के-226, गुमानपुरा थाना क्षेत्र में छावनी शमा कॉलोनी मकान नंबर 1-च-7, कृष्णा दूध डेयरी के सामने छावनी, तलाईपाड़ा छावनी और दुर्गानगर कच्ची बस्ती रामचन्द्रपुरा छावनी, कुन्हाड़ी चंचल विहार सी-17, कंकरेश्वर महादेव मंदिर के पास, विज्ञान नगर 1-फ.-1 नूरी मस्जिद के पीछे संजय नगर बी, 3-ई-19 छत्रपुरा तालाब, मकान नंबर 2-बी-28 संजय नगर बी, जवाहर नगर 1-ई-5 तलवंडी, कोतवाली में स्थित शीतला माता मंदिर के पास कर्बला लाडपुरा, रेलवे कॉलोनी अभिषेक एनक्लेव मकान नंबर 77, आरके पुरम विवेकानंद नगर के वीएचई 188 और 1538 आरके पुरम, किशोरपुरा आरपीएस कॉलोनी एफ.-60, महावीर नगर विस्तार योजना में स्थित 1-ई-45, महावीर नगर तृतीय में 7-एफ.-9, 4-एल-11, 7-सी-15 के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 20 अगस्त तक कफ्र्यू अवधि बढ़ाई।
देखें लिस्ट

51f shktpura

30m Pipli chauraha, Nanta

21f madhuban colony sokriya

15f makbara

4f Subash nagar

40f teacher colony

27f Saraswati colony, Bhadana

18m, 32m, 55m khunadi
17f Civil Lines, Nayapura

27m,51m devli Manzi

41m, 30m police Thana Sangod

45f nandwana hospital

25f ,21f ,32f Ramganj mandi

18m police line, Kota

28f bazar no4 Ramganjmandi
35m niyamatkheri Ramganjmandi

11m indrprasth Ramganjmandi

20m , 13m, 15f, 14m, 11m, 33f ,30f, 40m, 14m, 5m IPC colony Ramganjmandi

25m Thana Ramganjmandi

14m , 40f, 30m curfews area, Sanjay Nagar
27m , 30f police line

38f, 19m chawani

34f ,69m indravihar

47m Aadinath bhavan , Bundi

40m sulantpur

28m MBS hostel

15m chawani

25f adarsh colony mala Phatak
22f pratap colony

30f badhana ki tapri

32f , 8f Roteda road

2m purohit ji ki tapri

53m, 50f, 24f sukhdam colony

43f Swami Vivekananda nagar

49m ,45m , 35m, 40m, 10m, 30f ,26m Gramin police line
20f ward19, itawa

37m village brana hali mandir gali ,itawa vill.

26m kolipada piplda

50m koli mohalla gram getta

54m krishna vihar itawa vill.

32m sangod thana

66m canal road , gumanpura
58m keshopura

28m vishvakarma nagar

30m mahaveer nagar

ट्रेंडिंग वीडियो