script

कोटा में 9 और कोरोना पॉजिटिव मिले, बकरा मंडी नया हॉटस्पॉट बना

locationकोटाPublished: May 10, 2020 10:34:33 am

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

कोटा में मरीजों की संख्या 242 हुई
 

कोटा. रेंडम सेम्पलिंग की वजह से अब शहर मेंं एक और नए कोरोना हॉटस्पॉट का खुलासा हो गया है। शनिवार को मिले 1 कोरोना पॉजिटिव के बाद अब बकरा मंडी क्षेत्र में ही 9 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमेंं 5 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल हैं। 9 नए मामलों के साथ कोटा में संक्रमित होने वाले मरीजों का आंकड़ा 242 पहुंच गया है।
मां की ममता ने जीती कोरोना से जंग

तालेमेल की कमी से सेम्पलिंग में पिछड़ा कोटा

जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने जोधपुर को औरेंज जोन में लाने का काम तेजी से शुरू कर दिया। वहां 28 हजार 269 सेम्पलिंग हो चुकी, लेकिन कोटा पिछले अप्रेल माह में कोरोना संक्रमण बढऩे से रेड जोन में आ गया। लेकिन जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने यहां सेम्पलिंग बढ़ाने पर जोर नहीं दिया। अधिकारियों में तालमेल की कमी से कोटा में अब तक सेम्पलिंग का कार्य 10 हजार भी पार नहीं हुआ। सिर्फ 8416 सेम्पलिंग का कार्य हुआ। सेम्पलिंग का काम इसी रफ्तार से चला तो कोटा को ओरेंज जोन में आने में ही दो माह का समय लगेगा।
व्यापारियों को राहत, दुकानों व गोदामों से निकाल सकेंगे माल

ऐसे बढ़ रहा संक्रमण
कोटा में 6 अप्रेल को भीमगंजमंडी क्षेत्र के तेलघर में पहला पॉजिटिव मरीज सामने आया। इसके बाद 6 से 12 अप्रेल तक 40 पॉजिटिव व 1 की मौत हुई। 13 से 19 अप्रेल तक 60 पॉजिटिव आए और 20 से 26 अप्रेल तक 58 प्रॉजिटिव मरीज व तीन मरीज की मौत हुई। 27 अप्रेल से 3 मई तक 51 पॉजिटिव मरीज व 2 मरीज की मौत हुई. 3 से 7 मई तक 35 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है। कोटा में कुल 231 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है। इसमें से 10 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। कोटा जिले के आंकड़े देखे तो औसत 7 मरीज प्रतिदिन वायरस से संक्रमित हुआ। जबकि शुरूआत के पहले सात दिन में इस वायरस ने 40 लोगों को संक्रमित किया था। उसके बाद से ही प्रति सप्ताह ये आंकड़ा 50 लोगों के संक्रमित होने तक पहुंच गया।

ट्रेंडिंग वीडियो