scriptनो टेंशन, फोन पर घर पहुंचेगी जरूरत की सामग्री | corona live update helpline number kota Groceries | Patrika News

नो टेंशन, फोन पर घर पहुंचेगी जरूरत की सामग्री

locationकोटाPublished: Mar 26, 2020 10:17:07 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

Corona effect दूरभाष पर सूचना से भी होगी जरुरी सामान की होम डिलेवरी

नो टेंशन, फोन पर घर पहुंचेगी जरूरत की चीजे

नो टेंशन, फोन पर घर पहुंचेगी जरूरत की चीजे

कोटा. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन के दौरान आम नागरिकों को खाद्य सामग्री की उपलब्धता लिए जिला कलक्टर ओम कसेरा ने होलसेल डीलरों को होम डिलेवरी की अनुमति प्रदान की गई है। कोई भी नागरिक दूरभाष पर सूचना देकर घर बैठे सामान मंगवा सकेंगे।

किराना किंग सुपर स्टोर जवाहर नगर कोटा के वाटसएप नम्बर-8239913666 7734889665 तथा कॉल सेन्टर 9414863063 और एन्ड्रोयड एप पर ऑर्डर कर सकेगें।

इन नंबरों पर करें संपर्क

वाटसएप नम्बर 8770124721

9799769590 9784170476 तथा कॉल सेन्टर 7217888098 पर आर्डर कर सकेंगे।
वाटसएप नम्बर 6375589580 मैनेजर के दूरभाष नम्बर 9001214080 तथा 6375589580 व मेल आईडी पर आर्डर किया जा सकेगा।


जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार बेस्ट प्राइज, डी-मार्ट और बिग बाजार जैसे बडे सेल डीलर फुटकर विक्रताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री की होम डिलेवरी का कार्य सम्पादित करेगी। उन्होंने सभी होम डिलेवरी के समय विश्व स्वास्थ्य संगठन और केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना करते हुए सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए सामग्री वितरण के निर्देश दिये है।

ये शर्ते माननी होगी-
होम डिलेवरी के समय कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए समस्त स्टाफ सेनेटाइज और मास्क का उपयोग कर पैकिंग सामग्री को भी सैनेटाइज करना सुनिश्चित करेगे। संस्थान द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक राशि नहीं वसूली जायेगी। संस्थान ऑन लाइन आर्डर प्राप्त कर सकेंगे तथा काउन्टर पर किसी प्रकार के लेन देन की अनुमति नहीं होगी।
संस्थान अधिकतम 10 डिलेवरी बॉय इस कार्य के लिए नियुक्त कर सकेगें। डिलेवरी बॉय के अतिरिक्त अन्य स्टाफ के लिए भी पास जारी किये जायेंगे। संस्थान को सामग्री डिलेवरी के स्थानों का पता व विवरण आवश्यक रूप से संधारित किया जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो