scriptकोटा शहर में रविवार को फिर रहेगा लॉकडाउन | corona live update : lockdown on sunday in kota | Patrika News

कोटा शहर में रविवार को फिर रहेगा लॉकडाउन

locationकोटाPublished: Aug 08, 2020 10:04:44 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

कोरोना संक्रमण का प्रसार जारी
 

cccccc.jpg
कोटा. कोरोना संक्रमण तेजी से बढऩे पर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। कोविड अस्पताल में रोगियों को भर्ती करने की ज्यादा क्षमता नहीं बची है। रविवार को फिर कोटा शहर में लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान दूध डेयरी, सब्जी सप्लाई, अस्पताल, नर्सिंग होम, पेट्रोल पम्प जैसी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। इन्हें लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है। गम्भीर बीमार व्यक्ति चिकित्सक की पर्ची के साथ अस्पताल में आ-जा सकेंगे। सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा। अति आवश्यक कार्य से शहर से बाहर जाने वाले व्यक्तिों को किसी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं होगी। शहर में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
Read more : सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन


यहां मिले पॉजिटिव
रेलवे कॉलोनी 1, सांगोद 1, शक्ति नगर 1, बड़ा खेड़ा 1, एमबीएस हॉ. 1, म.न. वि. 7, विज्ञान नगर 5, वि.न. विस्तार 2, गांधी नगर 2, रामपुरा कोतवाली 1, किशोरपुरा 1, बजरंग नगर 1, सुभाष नगर 1, आरएसी 2, कैथूनीपोल 1, दादाबाड़ी 3, अनन्तपुरा 1, आरकेपुरम 2, उत्तम नगर 1, माचिस फैक्ट्री 1, कुन्हाड़ी 3, टीचर्स कॉलोनी 1, महावीर नगर (3) 1, दादाबाड़ी मेन रोड 3, दादाबाड़ी 3, संतोषी नगर 2, निधि निवास 1, रेतवाली गली 2, रोटेदा रोड 1, बापू कॉलोनी 4, लाडपुरा 2, सुभाष कॉलोनी 4, सकतपुरा 3, शास्त्री मार्केट 1, पलायथा 1, नयापुरा 2, महालक्ष्मीपुरम 1, केशवपुरा 5, पाटनपोल 1, मोर्य नगर 1, सूर्या नगर 2, ,सोगरिया 1, कोटड़ी 2, रंगबाड़ी 3, श्रीनाथपुरम 3, छावनी 1, विवेकानंद नगर 1, तलवंडी 3, अनन्तपुरा 1, बोरखेड़ा 2, विनोभाभावे नगर 1, एनएमसीएच 1, बजरंग नगर 1, लाडपुरा 1, सिविल लाइन 2, , वल्लभाबाड़ी 1, पॉलिटेक्निक कॉलेज 1, रेलवे स्टेशन 1,चंद्रघटा 1, कंसुआ 2, महावीर नगर 2, छोटा सुखारिया 1, जगदंबा कॉलोनी 1, राजा नगर 1, कोटवाली थाने के सामने 1, शॉपिंग सेंटर 1, पाटनपोल 1, घोड़ा बस्ती, राजीव गांधी नगर 1 व एक अन्य समेत कुल 124 पॉजिटिव मिले वहीं 4 मरीजों की मौत हो गई।

ट्रेंडिंग वीडियो