scriptकोटा में कोरोना से एक और मौत, 52 वर्षीय मरीज ने तोड़ा दम | corona live update : one more patient died in kota | Patrika News

कोटा में कोरोना से एक और मौत, 52 वर्षीय मरीज ने तोड़ा दम

locationकोटाPublished: Aug 09, 2020 08:07:47 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

वर्ष 2012 से ब्रेन स्ट्रोक से पीडि़त था मरीज

kotaaaaaa.png
कोटा. कोरोना (Corona Outbreak) से रविवार शाम एक और मरीज की मौत हो गई। 52 वर्षीय मरीज वर्ष 2012 से ब्रेन स्ट्रोक से पीडि़त था। कोटा में अब मौतों का आंकड़ा 56 हो गया है। उधर जिले में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 122 नए केस सामने आए हैं। इसे देखते हुए जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 22 अगस्त तक जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कफ्र्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यह भी पढ़ें
युवाओं के लिए खुशखबरी, कैरियर के इस विकल्प में इस साल अंकों की बाधा नहीं

थाना भीमगंजमण्डी स्थित भगत सिंह कॉलोनी, दादाबाड़ी विस्तार योजना, महालक्ष्मीपुरम बारां रोड, न्यू गोपाल विहार, बजरंग नगर, लाजपत नगर प्रथम, मैन रोड गोरधनपुरा कोटड़ी, थाना कुन्हाड़ी स्थित जेठा की बाड़ी के पीछे चम्बल कॉलोनी सकतपुरा, गेट नम्बर 3 सकतपुरा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कुन्हाड़ी, शिव मंदिर के पास बापू कॉलोनी, उर्मिला स्कूल के पास बापू कॉलोनी और बापू कॉलोनी कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया है। थाना किशोरपुरा में स्थित सुभाष कॉलोनी, प्रताप कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी का कुछ भाग, तुल्लापुरा, जगदम्बा कॉलोनी गली 5, तलवण्डी और विज्ञान नगर में स्थित सामुदायिक भवन के पास छत्रपुरा कॉलोनी के कुछ भाग में कफ्र्यू लगाया है। वहीं आरकेपुरम, श्रीनाथपुरम, विवेकानन्द नगर के कुछ भाग में कफ्र्यू रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो