कोटा

Corona live update : विधायक कोष से संदीप शर्मा ने 10 लाख की राशि दी

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कलक्टर को भेजा अनुशंसा पत्र
 

कोटाMar 30, 2020 / 09:40 pm

Jaggo Singh Dhaker

कोटा. शहर के जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री आटा, चावल, दाल आदि के पैकेट उपलब्ध करवाने के लिए विधायक संदीप शर्मा ने स्थानीय विधायक निधि से सोमवार को 10 लाख रुपए की अनुशंसा की। इस आशय का पत्र कलक्टर को भेजा है। विधायक शर्मा ने बताया कि जो लोग रोज कमाकर खाते हैं उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन लोगों तक भोजन सामग्री पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती है। सामाजिक दूरी रखते हुए 6 स्थानों से भोजन की आपूर्ति की जा रही है। श्री बनखंडी हनुमान मंदिर समिति श्रीनाथपुरम बी, श्री गणेश नवयुवक मंडल कैथूनीपोल और श्री राममंदिर सेवा समिति सुरक्षा के साथ भोजन व्यवस्था करेगी। सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति दादाबाड़ी भी सुरक्षा बरतते हुए भोजन व्यवस्था में सहयोग करेगी।
पांच लाख की सहायता दी
कोटा. जैन श्वेताम्बर सोशल संस्था की ओर से कोरोना वायरस पीडि़तों की सहायतार्थ 5 लाख का चेक कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा को सौंपा। संस्था सचिव लोकेन्द्र डांगी ने बताया कि डीएम रिलीफ फंड में संस्था द्वारा 5 लाख का सहयोग किया गया है, इस राशि का सदुपयोग कोटा में ही किया जा सके
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.