scriptबैंकों ने की जन-धन खाते से तिथिवार राशि निकालने व्यवस्था | Corona : new guideline for withdraw money from jan dhan | Patrika News

बैंकों ने की जन-धन खाते से तिथिवार राशि निकालने व्यवस्था

locationकोटाPublished: Apr 03, 2020 08:53:21 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

अपना खाता नम्बर जांच कर अंतिम अंक के आधार पर ही घर से निकले ताकि परेशान नहीं होना पड़े

बैंकों ने की जन-धन खाते से तिथिवार राशि निकालने व्यवस्था

बैंकों ने की जन-धन खाते से तिथिवार राशि निकालने व्यवस्था

कोटा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज योजना के अन्तर्गत महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 500 रुपए अप्रेल माह में प्रथम व द्वितीय सप्ताह में जमा होंगे। इस राशि के खाते में अंतिम अंक के आधार पर अलग-अलग तिथियों में निकालने की व्यवस्था की गई है, ताकि बैंक शाखाओं, एटीएम, बीसी पाइंट पर भीड़ एकत्रित नहीं हो। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश चंद्र यादव ने बताया कि रुपए निर्धारित तिथि को ही निकाले जा सकेंगे। खातेदार घर छोडऩे से पहले अपना खाता नम्बर जांच कर अंतिम अंक के आधार पर ही घर से निकले ताकि परेशान नहीं होना पड़े।
‘बड़ा दिल दिखाएं निजी स्कूल, तीन माह का शुल्क माफ करें’


ये रहेगी व्यवस्था
महिला अभ्यर्थी जिसके खाते का अंतिम अंक 0 या 1 है वे 3 अप्रेल को राशि निकाल सकेंगे। खाते का अंतिम अंक 2 या 3 है वे 4 अप्रेल को राशि ले सकेंगे। जिनके अंक 4 या 5 है वे 7 अप्रेल को, जिनके अंक 6 या 7 है वे 8 अप्रेल को राशि ले सकेंगे। इसी प्रकार खाते का अंतिम अंक 8 या 9 है वे 9 अप्रेल को राशि निकाल सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो