scriptशहर में अब तक 27 लाख लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल का छिडकाव | corona news | Patrika News

शहर में अब तक 27 लाख लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल का छिडकाव

locationकोटाPublished: May 29, 2020 08:55:48 pm

10 थाना क्षेत्रों के बस्ती-बाजारों में सेनेटाइजेशन किया गया

शहर में अब तक 27 लाख लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल का छिडकाव

शहर में अब तक 27 लाख लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल का छिडकाव

शहर में अब तक 27 लाख लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल का छिडकावकोटा। नगर निगम की ओर से शहर को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए शहर के विभिन्न बस्ती-बाजारों में प्रतिदिन सोडियम हाइपोक्लोराइड के छिडकाव का अभियान चला रखा है। शुक्रवार को भी शहर के 10 थाना क्षेत्रों के बस्ती-बाजारों में सोडियम हाइपोक्लोराइड के 22 हजार 300 लीटर घोल का छिडकाव कर सेनेटाइजेशन किया गया। अब तक कुल 27 लाख 47 हजार 510 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल का छिडकाव किया जा चुका है। प्राधिकारी वासुदेव मालावत ने बताया कि नगर निगम के सेनेटाइजेशन अभियान के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड केमिकल डीसीएम श्रीराम लिमिटेड की ओर से निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है और कोविड-19 महामारी के विरूद्ध युद्ध में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। अब तक 25 हजार 600 लीटर शुद्ध सोडियम हाइपोक्लोराइड केमिकल निगम को निशुल्क उपलब्ध कराया जा चुका है। उपायुक्त कीर्ति राठौड ने बताया कि 10 थाना क्षेत्रों के बस्ती-बाजारों को सेनेटराइज किया गया। अभियान में 2 टै्रटर टैंकर, एक फायर बोलेरो मशीन, एक ऑटो जेटिंग मशीन व 80 हेण्ड स्प्रे मशीनों का इस्तेमाल किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो