scriptप्रत्येक किमी में एक हजार लीटर हाइपोक्लोराइट मिश्रण का छिड़काव | corona news...kota nagar nigam | Patrika News

प्रत्येक किमी में एक हजार लीटर हाइपोक्लोराइट मिश्रण का छिड़काव

locationकोटाPublished: May 26, 2020 12:15:53 pm

नगर निगम ने छेड़ रखा है शहर में सेनेटाइजेशन का अभियान

प्रत्येक किमी में एक हजार लीटर हाइपोक्लोराइट मिश्रण का छिड़काव

प्रत्येक किमी में एक हजार लीटर हाइपोक्लोराइट मिश्रण का छिड़काव

कोटा। कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रयासों के तहत नगर निगम प्रत्येक एक किलोमीटर में एक हजार लीटर हाइपोक्लोराइट मिश्रण का छिड़काव करवा रहा है। शहर में यह वृहद सैनेटाइजेशन अभियान विगत डेढ़ माह से भी अधिक समय से जारी है।प्राधिकारी वासुदेव मालावत ने बताया कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सैनेटाइजेशन आवश्यक है। निगम ने कोरोना संक्रमण के पैर पसारने के साथ ही शहर में सैनेटाइजेशन का व्यापक अभियान छेड़ दिया था। निगम की टीम ने सोमवार को ईद के दिन भी करीब 25 किलोमीटर क्षेत्र में 24600 लीटर हाइपोक्लोराइट मिश्रण का छिड़काव किया। उपायुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि निगम ने गुमानपुरा थाना क्षेत्र में वल्लभबाड़ी, हनुमान जी का मंदिर, सूरजपोल पुलिस चौकी, छावनी चौकी, सिंधी धर्मशाला के आसपास के क्षेत्र में हाइपोक्लोराइट मिश्रण का छिड़काव करवाया। किशोरपुरा थाना क्षेत्र में बकरा मंडी, और नारायण दा का भट्टा, बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में देवाशीष सिटी, मन्ना कॉलोनी, मकबरा थाना क्षेत्र में चंद्रघटा, शनि मंदिर, घंटा घर, रामपुरा कोतवाली क्षेत्र में गांधी चौक, भैरू गली समेत विज्ञान नगर, महावीर नगर, जवाहर नगर,अनन्तपुरा व दादाबाड़ी क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में भी हाइपोक्लोइट मिश्रण का छिडकाव किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो