scriptकोटा में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा 3300 के पार | Corona positive figure in Kota crosses 3300 | Patrika News

कोटा में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा 3300 के पार

locationकोटाPublished: Aug 12, 2020 11:03:21 am

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

राजस्थान में अब तक 55 हजार 482 पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें से 14 हजार 103 केस एक्टिव हैं। वहीं कोटा जिले में डेढ़ हजार से ज्यादा एक्टिव के हैं। कोटा में 12 अगस्त को सुबह 118 संक्रमित मिले।

Corona

Corona

कोटा. भारत में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या गत 10 अगस्त को ही ऐतिहासिक 15 लाख के आंकड़े को पार कर गई। अब तक 15 लाख 35 हजार 743 मरीजों का ठीक होना त्‍वरित जांच नीति अपनाने, मरीजों की निगरानी और उनके इलाज में तेजी के कारण संभव माना जा रहा। इसके विपरीत कोटा जिले में एक्टिव रोगियों संख्या कम नहीं हो रही है। लगातार केस बढ़ रहे हैं। कोटा जिले में संक्रमित क्षेत्र को सेनेटाइज नहीं करने और देखभाल के मानकों पर विशेष ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है। कोटा में आक्रामक जांच और अस्‍पताल में भर्ती मामलों के लिए तेजी से क्‍लीनिकल प्रबंधों में कमी देखी जा रही है। राजस्थान में अब तक 55 हजार 482 पॉजिव आ चुके हैं। इनमें से 14 हजार 103 केस एक्टिव हैं। वहीं कोटा जिले में डेढ़ हजार से ज्यादा एक्टिव के हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार कोटा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी बढ़ रहा है। 12 अगस्त की रिपोर्ट में सुबह-सुबह 118 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी आने की सूचना ने चिंता बढ़ा दी है। कोटा में अब तक 3346 करोनों संक्रमित सामने आ चुके हैं।
बेकाबू हुए कोरोना संक्रमण ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। अब संक्रमण रोकने लिए के लिए आगामी सप्ताह में 16 व 17 अगस्त और उसके बाद 23 व 24 अगस्त को दो दिवस का लॉकडाउन रखने का निर्णय किया गया। इसके अलावा कोरोना रोगियों के इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल और रेलवे अस्पताल को मय स्टाफ अधिग्रहित करने की कार्यवाही की जाएगी। वहीं हर रोज नमूनों की जांच का विश्लेषण करने के लिए विशेषज्ञों की टीम का गठन किया गया है। यह ठीम संक्रमण के फैलने के कारणों का पता लगाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो