scriptकोरोना ने कोटा में कई इलाकों में फिर लगवाया कफ्र्यू | Corona re-imposed curfew in many areas in Kota | Patrika News

कोरोना ने कोटा में कई इलाकों में फिर लगवाया कफ्र्यू

locationकोटाPublished: Aug 13, 2020 07:49:34 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

एक ही दिन में 130 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। जबकि दो बुजुर्गों की मौत हो गई। कुल 3548 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि 64 जनों की मौत हो चुकी है।
 

curfew in many areas in Kota

Corona re-imposed curfew in many areas in Kota

कोटा. कोटा शहर में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। रोजाना 100 से अधिक मरीज सामने आ रहे है। इससे कोरोना पॉजिटिव आंकड़ों के साथ मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को भी एक ही दिन में 130 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। जबकि दो बुजुर्गों की मौत हो गई। कुल 3548 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है। जबकि 64 जनों की मौत हो चुकी है। कोटा विवि के उपरजिस्ट्रार, डीईओ मुख्यालय प्रारंभिक, एक गायनिक व शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक पॉजिटिव मिले हैं। मेडिकल कॉलेज अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि सुबह 74, दोपहर में 10 व शाम को 74 जनों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
उधर, कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर 26 अगस्त 2020 तक कफ्र्यू की निषेधाज्ञा जारी की है। थाना कैथूनीपोल में स्थित बोहरा मोहल्ला टिप्टा, पार्क के सामने श्रीपुरा, शिकारखाना हवेली के सामने रेतवाली, राधाविलास पाटनपोल, कमल सर्विस सेन्टर के पास श्रीपुरा, सूरजपोल डिस्पेंसरी के पीछे, नई टिप्पन चौकी के पास श्रीपुरा, बरनापाड़ा रेतवाली, मछली मार्केट श्रीपुरा, शिव बाल निकेतन स्कूल के सामने सराय का स्थान, रतन गैराज के पास श्रीपुरा और टिप्पन चौकी के पास श्रीपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया है।
इसी तरह थाना कोतवाली में स्थित डी 6 गुलाबबाड़ी रामपुरा और रामसिंह चाय वाले की गली बजाजखाना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया है। थाना दादाबाड़ी में स्थित 344 शास्त्री नगर दादाबाड़ी, 422 शास्त्री नगर दादाबाड़ी, गणेश तालाब, हनुमान बस्ती महाकालेश्वर मंदिर के पास, महावीर नगर विस्तार योजना के कुछ भाग में भी कफ्र्यू लगाया है।
थाना बोरखेड़ा में स्थित राजनगर बोरखेड़ा, 102 फ्रेण्ड्स कॉलोनी, 107 देवाशीष सिटी बोरखेड़ा, शमशान रोड बोरखेड़ा मण्डीपाड़ा, सुखधाम कॉलोनी बजरंग नगर, वसुंधरा विहार बजरंग नगर, आदित्य आवास बजरंग नगर, गली नम्बर 10 मकान सरस्वती कॉलोनी बजरंग नगर और सब्जी मण्डी बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया है।
थाना महावीर नगर में स्थित 2 एन 59 महावीर नगर विस्तार योजना, 1 बी16 महावीर नगर तृतीय, 3 एन 8 महावीर नगर विस्तार योजना, 2 ख18 टीचर्स कॉलोनी, 805 महावीर नगर द्वितीय, महावीर नगर तृतीय और 70 महावीर नगर द्वितीय के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में भी कफ्र्यू लगाया गया है।
थाना जवाहर नगर में स्थित 150 बी इन्द्रा विहार, सी-262 तलवंडी, सी-292 तलवंडी, दानबाड़ी के पास पुराना जवाहर नगर, 2 के 26 पुराना जवाहर नगर, 3 ए 14 तलवंडी और 443 बी इन्द्रा विहार के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में जोरो मोबेलिटी रहेगी। थाना आरकेपुरम में स्थित 924 बी श्रीनाथपुरम, 925 बी श्रीनाथपुरम, 75 आर, आरके पुरम, शुभ अटलान्टिस मल्टी बिल्डिंग विवेकानन्द नगर, 458 गणेश नगर, स्वामी विवेकानन्द नगर और 217 वीएचएल विवेकानन्द नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में कफ्र्यू के आदेश हुए हैं। थाना कुन्हाड़ी में स्थित बाल भारती स्कूल के सामने सकतपुरा, बॉम्बे योजना कुन्हाड़ी, भैरू जी के मंदिर के पास नान्ता और पाŸवनाथ पुरम को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में भी कफ्र्यू लगाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो