scriptकोरोना का कहर : एक ही दिन में फिर सात मरीजों की मौत, 136 नए संक्रमित मरीज मिले | Corona's havoc: Seven patients died in a single day in kota | Patrika News

कोरोना का कहर : एक ही दिन में फिर सात मरीजों की मौत, 136 नए संक्रमित मरीज मिले

locationकोटाPublished: Dec 07, 2020 11:34:17 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. शहर में कोरोना कहर बरपा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए मरीज के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। सोमवार को फिर कोरोना ने अनचाहा शतक लगाया है और कोविड अस्पताल में सात मरीजों की मौत हो गई। बीते पांच दिन में 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। 4 दिसम्बर को भी 7 जनों की मौत हुई थी।

कोरोना का कहर : एक ही दिन में फिर सात मरीजों की मौत, 136 नए संक्रमित मरीज मिले

कोरोना का कहर : एक ही दिन में फिर सात मरीजों की मौत, 136 नए संक्रमित मरीज मिले

कोटा. शहर में कोरोना कहर बरपा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए मरीज के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। सोमवार को फिर कोरोना ने अनचाहा शतक लगाया है और कोविड अस्पताल में सात मरीजों की मौत हो गई। बीते पांच दिन में 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। 4 दिसम्बर को भी 7 जनों की मौत हुई थी।
सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि सोमवार को 137 नए संक्रमित मरीज मिले है। इनमें तलवंडी निवासी एक बैंक कर्मचारी पॉजिटिव मिला है। स्वामी विवेकानंद नगर निवासी एक परिवार के तीन जने पॉजिटिव मिले है। पहले यहां सास पॉजिटिव आई थी। अब पति, पत्नी व ससुर पॉजिटिव आया है। इसी इलाके से दूसरे परिवार में चार जने पॉजिटिव आए है। जीआरपी में चोरी के मामले में गिरफ्तार व आरके पुरम् थाने में पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार एक आरोपी पॉजिटिव आया है।
इनका टूटा दम
कोविड अस्पताल में सोमवार को कृष्णा नगर निवासी 65 वर्षीय महिला, महावीर नगर तृतीय निवासी 70 वर्षीय महिला, साबरमती कॉलोनी निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग, विज्ञान नगर निवासी 55 वर्षीय महिला, महावीर नगर तृतीय निवासी 65 वर्षीय महिला, रामगंजमंडी निवासी 35 वर्षीय महिला, बूंदी गोठड़ा निवासी 70 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो