scriptcorona update : कोटा में कोरोना से मौतों का शतक | corona update: 100 of deaths from corona in Kota | Patrika News

corona update : कोटा में कोरोना से मौतों का शतक

locationकोटाPublished: Sep 29, 2020 09:03:09 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. कोरोना संक्रमण शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में फैल चुका है। सरकारी आंकड़ों में कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 पर पहुंच चुका है। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि मंगलवार को 86 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। एक की मौत हुई है।

corona update : कोटा में कोरोना से मौतों का शतक

corona update : कोटा में कोरोना से मौतों का शतक

कोटा. कोरोना संक्रमण शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में फैल चुका है। सरकारी आंकड़ों में कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 पर पहुंच चुका है। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि मंगलवार को 86 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। एक की मौत हुई है।
स्टेट से जारी रिपोर्ट में कोटा में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 100 पर पहुंच चुका है। अभी भी एक्टिव केस 1702 हैं। जबकि कोविड अस्पताल में 5 मरीजों की मौत हुई है। चार-पांच दिन से बूढ़ादीत एसएचओ को बुखार आने के बाद वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती कर लिया। वे संक्रमित मिले हैं। जबकि खातौली थानाधिकारी की भी तबीयत खराब होने पर उन्हें नए अस्पताल में भर्ती किया गया।
एक और बैंक अधिकारी संक्रमित
झालावाड़ स्टेट बैंक ऑफ बड़ौदा का एक और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आया है। महावीर नगर विस्तार योजना निवासी 30 वर्षीय बैंक अधिकारी ने बताया कि उनके कई स्टाफ कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

डॉक्टर की तीसरी रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सिविल लाइंस निवासी 38 वर्षीय डॉक्टर की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। परिवार के लोगों की रिपोर्ट तो नेगेटिव आ गई। जबकि उनकी तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एमबीएस अस्पताल में आर्थोपेडिक विभाग का श्रीपुरा निवासी एक नर्सिंग स्टाफ भी पॉजिटिव आया है।

स्टेशन मास्टर समेत परिवार के तीन जने पॉजिटिव
आदित्य आवास बजरंग नगर निवासी स्टेशन मास्टर और उनके परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि 2 दिन पहले तबीयत खराब हुई थी। उन्होंने स्वयं, बेटा-बेटी की कोरोना की जांच करवाई थी। जिसमें तीनों पॉजिटिव आए।

रेलवे इंजीनियर पॉजिटिव, हेल्पर भी चपेट में
रेलवे वर्कशॉप निवासी 52 वर्षीय रेलवे वर्कशॉप के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव आए है। प्लेटफ ार्म नम्बर 4 के पास स्थित इंजीनियरिंग विभाग के टे्रक मशीन ऑफि स का हेल्पर कोरोना पॉजिटिव आया है। वह एक वेगन में ही रहता है और उसकी देखरेख करने वाला भी कोई नहीं है। उसने अपने सीनियर को अवगत कराया, लेकिन उसकी मदद कोई नहीं कर रहा। चिकित्सा विभाग से इस हेल्पर के पास देर शाम तक दवाएं भी नहीं पहुंची।

इन मरीजों की सांसें थमी
कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान मुंडला दीगोद निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग, लाडपुरा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग, विज्ञान नगर निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग, शिवाजी कॉलोनी स्टेशन निवासी 55 वर्षीय पुरुष व भामाशाहमंडी रोड निवासी 36 वर्षीय युवक की मौत हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो