scriptcorona update : पूर्व विधायक के बेटे समेत 83 पॉजिटिव, 3 की मौत | corona update : 83 new found positive, 3 died | Patrika News

corona update : पूर्व विधायक के बेटे समेत 83 पॉजिटिव, 3 की मौत

locationकोटाPublished: Sep 27, 2020 11:02:56 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. कोटा जिले में कोरोना संक्रमण दिनों-दिन लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। रविवार को 83 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें परिवहन निरीक्षक व एक शिक्षिका समेत कई अन्य लोग संक्रमित हुए। जबकि कोविड अस्पताल में 3 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई। मृतकों में गांधी नगर हरिजन बस्ती निवासी 76 वर्षीय महिला, लाडपुरा निवासी 6 वर्षीय किशोर लाल, द्वारिका बस्ती निवासी 80 वर्षीय महिला शामिल है।

corona update : पूर्व विधायक के बेटा समेत 83 नए पॉजिटिव, 3 मरीज की मौत

corona update : 83 नए पॉजिटिव आए, 3 मरीज की मौत

कोटा. कोटा जिले में कोरोना संक्रमण दिनों-दिन लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। रविवार को 83 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें परिवहन निरीक्षक व एक शिक्षिका समेत कई अन्य लोग संक्रमित हुए। बल्लभ नगर निवासी कांग्रेस की पूर्व विधायक का पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव आया है। 40 वर्षीय युवक ने बताया कि उनके परिवार में पहले मां और पत्नी समेत परिवार के अन्य लोग भी पॉजिटिव आ चुके हैं।
जबकि कोविड अस्पताल में 3 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई। मृतकों में गांधी नगर हरिजन बस्ती निवासी 76 वर्षीय महिला, लाडपुरा निवासी 6 वर्षीय किशोर लाल, द्वारिका बस्ती निवासी 80 वर्षीय महिला शामिल है।

सिपाही का पॉजिटिव-नेगेटिव रिपोर्ट का मैसेज जारी
सीमल्या थाने के एक पुलिस जवान की कोरोना रिपोर्ट को लेकर संशय बन गया। उसकी एक पॉजिटिव व दूसरा नेगेटिव रिपोर्ट का मैसेज जारी कर दिया। सीआई ने बताया कि उन्होंने चिकित्सा विभाग से सही रिपोर्ट बताने के लिए मैसेज जारी किया है। उसके बाद रात 8 बजे उनके पास जवान का पॉजिटिव मैसेज आया।

परिवहन निरीक्षक कोरोना पॉजिटिव
बजरंग नगर निवासी 52 वर्षीय परिवहन निरीक्षक कोरोना पॉजिटिव आए है। कुछ दिन पहले उन्हें हल्का बुखार और कमर में दर्द हुआ था।


शिक्षिका भी संक्रमित
न्यू थर्मल कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव आई है। शिक्षिका ने बताया कि ड्यूटी के दौरान ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर पॉजिटिव आई होगी। उन्हें बीमारी का कोई लक्षण भी नहीं है। बावजूद कोरोना पॉजिटिव आ गई।
पुलिस कमांडो भी संक्रमित
कोटा पुलिस लाइन में एक कमांडो भी कोरोना पॉजिटिव आया है। बुखार आने पर उन्होंने जांच कराई थी।


मां की तबीयत खराब, बेटा हुआ संक्रमित
महावीर नगर तृतीय क्षेत्र में मां की तबीयत खराब होने पर जांच करवाई लेकिन उनकी रिपोर्ट तो नेगेटिव आई। जबकि बेटा पॉजिटिव आ गया। महिला ने बताया कि वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है और कुछ समय पहले उनके पति का ऑपरेशन हुआ था। उनकी देखभाल के लिए बेटा-बहू जयपुर से 15 दिन पहले कार से कोटा आए थे। कुछ दिन पहले उन्हें बुखार आया था। जिस पर 1 दिन पहले बेटे के साथ की जांच करवाई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो