scriptकोटा जिले में 149 नए corona पॉजिटिव मिले, दो की मौत | corona update in kota : 149 new positives found, two died. | Patrika News

कोटा जिले में 149 नए corona पॉजिटिव मिले, दो की मौत

locationकोटाPublished: Sep 17, 2020 10:34:54 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. कोटा जिले में गुरुवार को 149 कोविड मरीज मिले है। नए अस्पताल में दो मरीजों की मौत हुई है। मृतकों में दादाबाड़ी निवासी 40 वर्षीय युवक व लाडपुरा निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि बुधवार को मेडिकल कॉलेज ने पॉजिटिव मरीजों की सूची में से 129 मरीजों को होम आईसोलेशन में भेजा है। तबीयत बिगडऩे पर 6 मरीजों को होम आईसोलेशन से नए अस्पताल और 1 को अलनिया कोविड केयर सेन्टर में रेफ र किया गया। गुरुवार को होम आइसोलेशन में 45 मरीजों को दवाइयां उपलब्ध करवाई गई।

कोटा जिले में 149 नए पॉजिटिव मिले, दो की मौत

कोटा जिले में 149 नए पॉजिटिव मिले, दो की मौत

कोटा. कोटा जिले में गुरुवार को 149 कोविड मरीज मिले है। नए अस्पताल में दो मरीजों की मौत हुई है। मृतकों में दादाबाड़ी निवासी 40 वर्षीय युवक व लाडपुरा निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि बुधवार को मेडिकल कॉलेज ने पॉजिटिव मरीजों की सूची में से 129 मरीजों को होम आईसोलेशन में भेजा है। तबीयत बिगडऩे पर 6 मरीजों को होम आईसोलेशन से नए अस्पताल और 1 को अलनिया कोविड केयर सेन्टर में रेफ र किया गया। गुरुवार को होम आइसोलेशन में 45 मरीजों को दवाइयां उपलब्ध करवाई गई।
एक कम्पनी से 13 जने पॉजिटिव

रात की सूची में डीसीएम रोड स्थित एक कम्पनी से 13 जने कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पहले भी यहां से कार्मिक कोरोना पॉजिटिव आ चुके है। वहीं, डीआरएम ऑफिस से एक महिला अधिकारी और पॉजिटिव मिली है। दोनों जगहों से लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं।

प्लाज्मा डोनेट के लिए आगे आ रहे
कोटा. कोटा शहर प्रदेशभर में प्लाज्मा डोनेशन में अव्वल है। गुरुवार को 151वां प्लाज्मा दान हुआ। जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज की ओर से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। एमबीएस ब्लड बैंक में गुरुवार को सुभाष नगर वॉम्बे योजना निवासी व्यवसायी टैक्सी संचालक लक्ष्मण रावत ने 151वां प्लाज्मा डोनेट किया। लक्ष्मण रावत का कहना है कि लोग प्लाज्मा दान करके मानवता का साथ दें। दूसरे की जिंदगी को बचाएं। एमबीएस ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. हरगोविंद मीणा ने कहा कि कोटा में अब तक 151वां प्लाज्मा दान हुआ है। जबकि अब तक 245 लोगों को प्लाज्मा चढ़ा चुके हैं। कोटडी गोर्धनपुरा निवासी मनीष सरोंजा ने तथा भाटापाड़ा निवासी सावन पटोना ने भी प्लाज्मा दान किया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि प्लाज्मा थैरेपी के अच्छे परिणाम आ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो