scriptकोटा में सामने आया कोरोना का पहला मामला, 60 वर्षीय मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव | coronavirus lockdown curfew live-update | Patrika News

कोटा में सामने आया कोरोना का पहला मामला, 60 वर्षीय मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव

locationकोटाPublished: Apr 06, 2020 11:52:05 am

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

जिला प्रशासन ने लगाया कफ्र्यू
 

कोटा. आखिरकार वही हुआ जिसका सभी को डर बना हुआ था। सोमवार की सुबह शिक्षा नगरी कोटा के लिए बुरी खबर आई। 60 साल के एक वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कम्प मच गया है। हालांकि रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। दरअसल मरीज को संदिग्ध मानते हुए उसे एमबीएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद रिपोर्ट को संदिग्ध मानेते हुए जयपुर भेजा गया था, जहां इसके पॉजिटिव की पुष्टि हो गई। मरीज स्टेशन क्षेत्र के तेलघर का रहने वाला था । अभी मृतक की यात्रा की हिस्ट्री का पता नहीं चल सका है।

हलांकि जिला प्रशासन इसे लेकर रविवार शाम से अलर्ट हो गया था, फिलकाल इस क्षेत्र में कफ्र्यू घोषित कर दिया है। मेडिकल टीम के द्वारा घर-घर की स्क्रीनिंग हो रही है। भीमगंजमंडी क्षेत्र के एक किलोमीटर इलाके में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण की आशंका व नागरिकों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने 5 अप्रेल शाम 6 बजे से 8 अप्रेल सुबह
6 बजे तक जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया था

यहां रहेगा प्रतिबंध
भीमगंजमंडी कोटा क्षेत्र को हाई रिस्क केंद्र मानते हुए उसके चारों ओर के 1 किलोमीटर की परिधि यथा तेल घर, संजय नगर, नेहरू नगर, रंगपुर पुलिया के नीचे, सब्जीमंडी मस्जिद गली, हुसैनी नगर, चौपड़ा फ ार्म, माचिस फैक्ट्री, बजरिया, हाट रोड, कासिम गली, अर्जुन गली, डड़वाड़ा, बापू कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, कैलाशपुरी, गणेशपुरा, गोपाल मील, राम मंदिर को स्पर्श करने वाला तिराहा, रेलवे अंडरपास, रेलवे हॉस्पिटल के सामने का गेट, लोको ग्राउंड के सामने वाला रोड, लोको फैक्ट्री के गेट तक, जेपी कॉलोनी, राजीव नगर कच्ची बस्ती को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र लॉकिंग एरिया जनशक्ति से आगमन निर्गमन निषेध घोषित कर दंड प्रक्रिया संहिता 144 के तहत कफ्र्यू की निषेधाज्ञा जारी की गई।

62 एमबीएस में भर्ती
कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत के बाद प्रशासन की मशक्कत बढ़ गई है। तेलघर व आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया और वहां कफ्र्यू लगा दिया गया है। परिवार के कई सदस्य व जहां भी वह गया था उन सभी को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
सतर्कता बरतें
कोटा में कोरोना वायरस संक्रमित पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर अब सभी नागरिकों को अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। संक्रमित क्षेत्र से कुछ लोगों के पॉजिटिव होने की संभावना के चलते कुछ नागरिकों का कन्फर्मेशन टेस्ट करवाया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो