scriptकोरोना के बीच सावों में चमक रहे आभूषण | Coronavirus Updates: Impact on the Diamond and jewelry | Patrika News

कोरोना के बीच सावों में चमक रहे आभूषण

locationकोटाPublished: Nov 29, 2020 05:01:35 pm

पिछले साल के मुकाबले अब भी भाव 40 फीसदी तक तेज

कोरोना के बीच सावों में चमक रहे आभूषण

कोरोना के बीच सावों में चमक रहे आभूषण

कोटा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते शादियों में मेहमानों की संख्या सीमित कर दी गई है। शादी-समारोह में पहले जैसी चमक भले ही नजर नहीं आती, लेकिन सावों के सीजन में आभूषणों की चमक बरकरार है। स्थिति यह है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार सोने-चांदी के दामों में तकरीबन 40 फीसदी की तेजी है। इसके बावजूद शादी वालों ने ज्वैलरी के बजट में कोई कटौती नहीं की है। हालांकि भाव ज्यादा होने के कारण हल्के वजन की ज्वैलरी की ओर रुझान बढ़ा है। सावा सीजन के बीच पत्रिका ने शहर के सर्राफा बाजार के हाल जाने तो सामने आया कि देवउठनी एकादशी और पूर्णिमा के सावों के लिए तो ज्वैलरी की खरीदारी पहले ही हो गई। अभी दिसम्बर में होने वाले सावों की खरीदारी चल रही है। दीपावली बाद से सोने-चांदी के दामों में गिरावट आई है। इससे आगामी तिथियों में होने वाले सावों के लिए आभूषण खरीदने वालों को फायदा हो रहा है। अब तक सोने के दामों में करीब दो-ढाई हजार रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है। हालांकि अभी भी पिछले साल के मुकाबले सोने-चांदी के दाम काफी ज्यादा हैं। पिछले साल दीपावली पर चांदी का भाव 37 हजार रुपए किलो था, इस बार 65 हजार रुपए किलो पहुंच गया। पारस ज्वैलर्स के निदेशक अंकित जैन का कहना है कि ज्वैलरी में फिलहाल सावों की खरीदारी ज्यादा हो रही है। कोरोना के चलते शादियों में अन्य खर्चों में कमी आने से बजट आभूषणों की खरीद पर खर्च कर रहे हैं। ज्वैलरी मार्केट में पिछले साल से भी ज्यादा डिमांड चल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो