scriptकोर्ट का आदेश : ऑक्सीजन सिलेण्डर चिकित्सालय को दो | Court order : Give oxygen cylinder hospital | Patrika News

कोर्ट का आदेश : ऑक्सीजन सिलेण्डर चिकित्सालय को दो

locationकोटाPublished: Apr 22, 2021 10:14:08 pm

कोटा मेडिकल अस्पताल में आज पहुंचेंगे सिलेण्डर

कोर्ट का आदेश : ऑक्सीजन सिलेण्डर चिकित्सालय को दो

कोर्ट का आदेश : ऑक्सीजन सिलेण्डर चिकित्सालय को दो

कोटा. पुलिस ने बुधवार रात सीमेंट रोड स्थित सहारा होटल के समीप ऑक्सीजन से भरे जिन 35 सिलेंडर को जब्त किया था, गुरुवार को न्यायाधीश ने इन सिलेण्डरों को चिकित्सा विभाग को सौंपने के आदेश पुलिस को दिए। ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी ने जब्त ऑक्सीजन सिलेण्डर न्यायालय आदेश से प्राप्त कर लिए हैं, जिन्हें शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज कोटा भेजा जाएगा। प्रकरण में गिरफ्तार किए दो आरोपियों को गुरुवार न्यायायिक अभिरक्षा भेज दिया। उधर कोटा जिले की रामगंजमंडी पुलिस ने ऑक्सीजन गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी करने के जुर्म में गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसमें आरोपियों ने कबूल किया कि वह चित्तौडगढ़़ से ऑक्सीजन सिलेण्डर लाकर दुकानों पर मनमाने दामों पर बेचते थे। इसके लिए बिल और बिल्टी भी प्लांट से फर्जी बनवाते थे। पुलिस ने बुधवार देर रात एक मिनी ट्रक को जब्त कर ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी के आरोप में ट्रक मालिक जाकिर हुसैन तथा चालक नानेश मराठा को हिरासत में लिया था। सिलेण्डरों की जब्ती की कार्रवाई रामगंजमंडी तहसीलदार भारतसिंह की मौजूदगी में की गई। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण राजकीय एवं निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेण्डरों की भारी किल्लत हो रही है। ऐसे में कालाबाजारी करने वाले बेजा फायदा उठा रहे हैं। रामगंजमंडी पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 ऑक्सीजन सिलेण्डर व मिनी ट्रक जब्त किया है। ऑक्सीजन सिलेण्डरों की किल्लत के चलते कालाबाजारी पर निगरानी के लिए एएसपी पारस जैन के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी नेत्रपालसिंह के निर्देशन में रामगंजमंडी थानाधिकारी हरीश भारती के नेतृत्व में गठित टीम ने ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी का मामला पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी का कृत्य करने के जुर्म में तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अनुसंधान सीआई भारती कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो