scriptजेवर और नकदी के लालच में मौत के घाट उतार दिया मां बेटी को | Court's statement in mother-daughter murder case in Kota completed | Patrika News

जेवर और नकदी के लालच में मौत के घाट उतार दिया मां बेटी को

locationकोटाPublished: Jan 28, 2020 09:08:53 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. भीमगंजमंडी थानाक्षेत्र में नौकर द्वारा साथी के साथ मिलकर मां-बेटी की सरिए से नृशंस हत्या व बलात्कार के मामले में पोक्सो विशिष्ट न्यायालय क्रम संख्या चार में मंगलवार को 48 गवाहों के बयान पूरे हो गए। मामले का निर्णय अंतिम चरण में चल रहा है। मामले की अगली तारीख 13 फरवरी है।

जेवर और नकदी के लालच में मौत के घाट उतार दिया मां बेटी को

कोटा में मां-बेटी हत्याकांड मामले में न्यायालय में बयान पूरे

कोटा. भीमगंजमंडी थानाक्षेत्र में नौकर द्वारा साथी के साथ मिलकर मां-बेटी की सरिए से नृशंस हत्या व बलात्कार के मामले में पोक्सो विशिष्ट न्यायालय क्रम संख्या चार में मंगलवार को 48 गवाहों के बयान पूरे हो गए। मामले का निर्णय अंतिम चरण में चल रहा है। मामले की अगली तारीख 13 फरवरी है।
अधिवक्ता हरीशचंद्र शर्मा व मनु शर्मा ने बताया कि 31 जनवरी 19 की रात को अज्ञात बदमाशों ने सरिए से मां-बेटी की नृशंस हत्या कर सोने-चांदी व नकदी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने शोक जताने आए पुराने नौकर बूंदी जिले के तीरथ निवासी मस्तराम मीणा व उसके साथी लोकेश मीणा को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त सरिया व लूटे गए रुपए व जेवर बरामद किए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या व लूट के साथ बलात्कार का मामला भी दर्ज किया।

48 गवाहों के बयान करवाए लेखबद्ध
इस मामले में न्यायालय में अभियोजन पक्ष की ओर से दोनों अधिवक्ताओं व विशिष्ट लोक अभियोजक धीरेन्द्र चौधरी की ओर से 48 गवाहों के बयान लेखबद्ध करवाए गए। वारदात के बाद से परिस्थिति जन्य साक्ष्य के तौर पर आरोपियों के जयपुर जाने, होटल में ठहरने, महंगे मोबाइल व बाइक की खरीद, मृतक के कपड़ों व जूतों से मिला खून, हत्या के प्रयुक्त सरिए से मृतकाओं का खून, आरोपियों की निशानदेही पर बरामद सरिया व लूट का सामान, घटनास्थल पर मिले आरोपियों के फिंगरप्रिन्ट, एफएसएल रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व 48 गवाहों के विस्तृत बयान दर्ज किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो