scriptगिरफ्तार आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला तो पुलिस के फूले हाथ-पैर | covid-19 | Patrika News

गिरफ्तार आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला तो पुलिस के फूले हाथ-पैर

locationकोटाPublished: Jun 30, 2020 11:47:46 pm

चेचट पुलिस ने अवैध खनन के मामले में किया था गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला तो पुलिस के फूले हाथ-पैर

गिरफ्तार आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला तो पुलिस के फूले हाथ-पैर

कोटा, चेचट. लम्बे समय से कोरोना संक्रमण से सुरक्षित चल रहे चेचट ने मंगलवार को कोरोना का सुरक्षा चक्रटूट गया । जिसकी सूचना से कस्बे में हड़कम्प मच गया। चेचट पुलिस की ओर से अवैध बजरी खनन के प्रकरण में गिरफ्तार भटवाड़ा निवासी 25 वर्षीय अभियुक्त कोटा एमबीएस चिकित्सालय में जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है । जानकारी के अनुसार 26 मई को अवैध बजरी खनन के आरोप में पुलिस थाने में दर्ज प्रकरण के मामले में पुलिस द्वारा 28 जून को ट्रैक्टर मालिक पिता व ट्रैक्टर चालक संक्रमित पुत्र को गिरफ्तार किया था । जिसको पुलिस द्वारा 29 जून को रामगंजमंडी न्यायालय में पेश किया । जहां उन्हें न्यायाधीश ने जेल भेजने के आदेश दिए । जेल भेजने से पहले पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों की जांच के लिए कोटा एमबीएस चिकित्सालय भेजा गया । जहाँ दूसरे दिन रिपोर्ट में पुत्र की कोरोना पॉजिटिव पुष्टि हुई एवं पिता की नेगेटिव रिपोर्ट आई। थानाधिकारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव ट्रैक्टर चालक अवैध बजरी खनन के मामले में ट्रैक्टर- ट्रॉली जब्त होने के बाद बाहर जाकर ट्रक चलाने लग गया था । जो बाहर से कोरोना संक्रमित होकर आया ।इस मामले की उच्च अधिकारियों को सूचना कर दे दी गई ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो