scriptकोविड ने मेडिकल कॉलेज का खर्च चार गुना बढ़ाया | covid increases medical college expenses four times | Patrika News

कोविड ने मेडिकल कॉलेज का खर्च चार गुना बढ़ाया

locationकोटाPublished: Sep 25, 2020 01:21:12 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

कोटा मेडिकल कॉलेज में पिछले चार वर्षों के बराबर राशि छह माह में ही खर्च हो गई। मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण संसाधन जुटाने पड़ रहे हैं।

corona_virus.jpg

BJP MLA Divyaraj Singh positive for second time, Elections crossed 1300

कोटा. कोरोना संक्रमण के चलते कोटा मेडिकल कॉलेज में उपकरण क्रय करने और जीवन रक्षक व्यवस्था विकसित करने के लिए पिछले छह माह में 39 करोड़ 60 लाख की राशि सरकार से मिल चुकी है। यूं तो मेडिकल कॉलेज को उपकरणों के लिए हर साल 7 से 10 करोड़ की राशि मिलती थी, लेकिन कोरोना के चलते पिछले छह माह में ही करीब चार गुना राशि खर्च हो गई। मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में लगातार क्षमता बढ़ाने का कार्य चल रहा है।
इन कार्यों के लिए मिली राशि
1 करोड़ रुपए कोविड अस्पताल में मेडिकल गैस पाइप लाइन के लिए मिले, कार्य प्रगति पर है।
1 करोड़ 50 लाख राशि दो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने पर खर्च की जा रही है।
11 करोड़ 57 लाख की लागत से 45 वेंटीलेटर, 50 बाईपेप मशीन क्रय की गई हैं।
22 लाख की लागत से 3 ऑक्सीजन मेनीफ ोल्ड प्लांट लगाए जा रहे हैं। इनमें 2 निविदा प्रक्रिया में है और एक के कार्यादेश जारी हो गए हैं।
1 करोड़ 56 लाख की लागत से 2 ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। जिनका कार्य इसी सप्ताह पूरा हो जाएगा। 17 लाख की लागत से 150 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्रय किए गए।
ये उपकरण भी क्रय किए गए
5 करोड़ 30 लाख से 4 आरटीपीसीआर मशीन, 4 आरएनए एक्सटेंशन मशीन, डीप फ्र ीजर्स, कोल्ड रूम, रेफ्रीजरेटर, हिट ब्लॉक, बायोसेफ्टी केबिनेट, पिपेट सेट, पीसीआर कुड, कम्प्यूटर शामिल हैं।
29 लाख रुपए संविदा पर रखे गए कार्मिकों पर खर्च किए गए हैं।
4 लाख विधायक कोष की राशि से मास्क और सेनेटाइजर किए गए।
10 लाख की लागत से सूक्ष्म विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य किया गया।
10 करोड़ 15 लाख की लागत से किड्स व कन्ज्यूमेबल्स की सुविधा पर खर्च किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो