scriptCovid kit scam in JK Lon Hospital : 16 CCA action on 3 personnel. | जेके लोन अस्पताल में कोविड किट घोटाला : पूर्व अधीक्षक समेत 3 कार्मिकों पर 16 सीसीए की कार्रवाई | Patrika News

जेके लोन अस्पताल में कोविड किट घोटाला : पूर्व अधीक्षक समेत 3 कार्मिकों पर 16 सीसीए की कार्रवाई

locationकोटाPublished: Mar 11, 2023 10:16:33 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जेके लोन अस्पताल में कोविड किट घोटाले में पूर्व अधीक्षक डॉ. सुरेश दुलारा, लेखाधिकारी द्वितीय सुमित श्रीवास्तव व कनिष्ठ लिपिक मनोज यादव पर 16 सीसीए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उपशासन सचिव ने इस संबंध में कार्मिक विभाग को पत्र लिखा है।

जेके लोन अस्पताल में कोविड किट घोटाला : पूर्व अधीक्षक समेत 3 कार्मिकों पर 16 सीसीए की कार्रवाई
जेके लोन अस्पताल में कोविड किट घोटाला : पूर्व अधीक्षक समेत 3 कार्मिकों पर 16 सीसीए की कार्रवाई
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जेके लोन अस्पताल में कोविड किट घोटाले में पूर्व अधीक्षक डॉ. सुरेश दुलारा, लेखाधिकारी द्वितीय सुमित श्रीवास्तव व कनिष्ठ लिपिक मनोज यादव पर 16 सीसीए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उपशासन सचिव ने इस संबंध में कार्मिक विभाग को पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि कोरोनाकाल में जेके लोन अस्पताल में कोरोना की आड़ में बिना एनएसी लिए व स्टोर में पर्याप्त मात्रा होने के बावजूद भारी मात्रा में कोविड किट, डेड बाडी कवर, मास्क आदि सामग्री की खरीद की गई। जबकि यह अस्पताल कोविड सेन्टर ही नहीं था और न ही वहां कोविड से किसी की मौत हुई। बारां-अटरू विधायक पानाचन्द मेघवाल ने विधानसभा में इस मसले को उठाया तो राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया। कमेटी ने उक्त खरीद प्रकिया में वित्तीय अनियमितता होना प्रमाणित पाया और सरकार को 32 लाख की राजस्व हानि होना बताया। उच्च कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने तीनों कार्मिकों को 16 सीसीए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.