scriptकोविड टीकाकरण : 4488 को पहली, 1204 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई | Covid Vaccination : First Dose on 4488, Second Dose to 1204 Beneficiar | Patrika News
कोटा

कोविड टीकाकरण : 4488 को पहली, 1204 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई

युवाओं में दिख रहा टीकाकरण के प्रति उत्साह

कोटाApr 15, 2021 / 08:52 pm

shailendra tiwari

कोविड टीकाकरण : 4488 को पहली, 1204 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई

कोविड टीकाकरण : 4488 को पहली, 1204 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई

कोटा. कोविड टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को जिले में 93 साइट पर सेशन आयोजित हुए। इनमें 4488 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली, जबकि 1204 को दूसरी डोज लगाई गई। सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि पहली डोज लगवाने वालों में 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति फिर आगे रहे और 2944 ने वैक्सीन लगवाई।
वहीं, 60 वर्ष से अधिक आयु के 1521 वरिष्ठ नागरिक, 11 छूटे हैल्थ वर्कर्स व 12 फ्रं टलाइन वर्कर्स शामिल रहे। वहीं, दूसरी डोज 35 हैल्थ वर्कर्स, 13 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 से 60 वर्ष आयु के 168 व्यक्ति,988 वरिष्ठ नागरिकों ने लगवाई। जिले में अब तक आयोजित 5033 सेशन में निर्धारित विभिन्न श्रेणियों के 3 लाख 16 हजार 540 लाभार्थियो को वैक्सीन की पहली डोज और 42 हजार 222 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

आज जिले में 41 साइट पर आयोजित होंगे सेशन
सीएमएचओ ने बताया कि शुक्रवार को 7 शहरी, 34 ग्रामीण कुल 41 साइट पर टीकाकरण सेशन आयोजित किए जाएंगे। इनमें एसएसबी, सीएचसी भीमगंजमंडी, दादाबाड़ी, यूसीएचसी विज्ञान नगर, कुन्हाड़ी, उमरावल पुरोहित सभागार रेलवे एम्पलॉय यूनियन स्टेशन, ग्रामीण क्षेत्र में सीएचसी सुल्तानपुर, सांगोद, कनवास, पीएचसी देवली, बपावरकलां, धुलेट, आंवा, बालूहेड़ा, कुन्दनपुर, मोईकलां व पीएचसी कमोलर, सुल्तानपुर ब्लॉक के 3 सब सेंटर और सांगोद ब्लॉक के 15 सब सेंटर की साइट शामिल है।
इन सभी साइट्स पर 45 वर्ष व उससे अधिक आयु वाले नागरिक, हैल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। वही, कुन्हाड़ी की दूसरी साइट फ स्र्ट फ्लोर पर आयोजित सेशन में फं्रटलाइन वर्कर्स को केवल दूसरी डोज ही लगाई जाएगी। वहीं, आरसीएचओ डॉ. देवेन्द्र झालानी ने बताया कि कोविड वैक्सीन की 5 हजार डोज शेष बची है। उसके बाद शुक्रवार को जयपुर से और डोज आएगी। इसकी सूचना आ चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो